हरिद्वार। छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में पन्ना लाल भल्ला म्यूनिसिपल इंटर कालेज के शिक्षक अनिल कुमार को शुक्रवार देर रात कोतवाली पुलिस ने सहारनपुर से गिरफ्तार किया। शनिवार को पुलिस ने आरोपी शिक्षक को कोर्ट में पेश किया, जहां शिक्षक कोर्ट ने को जमानत पर रिहा कर दिया। 17 नवम्बर को प्रधानाचार्य की तरफ से आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।
अगस्त में 12वीं छात्रा ने लगाया था मानसिक उत्पीड़न का आरोप
एसएसपी अजय सिंह ने इंटर की छात्रा के शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न की गंभीरता को देखते हुए तत्काल टीम गठित कर शिक्षक की गिरफ्तारी के निर्देश दिये थे। 12वीं की छात्रा ने प्रधानाचार्य से इस मामले में शिकायत की थी। स्कूल प्रबंधन ने शिक्षक को निलंबित कर मामला पुलिस को सौंप दिया था। पुलिस शिक्षक को ढूंढती रही, मगर शिक्षक हमेशा पुलिस से छुप रहा था और न ही जांच में सहयोग कर रहा था।
पिछले दिनों इंटर कालेज के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश ने आरोपी शिक्षक अनिल कुमार निवासी शक्ति विहार कनखल के खिलाफ छात्राओं को अश्लील मैसेज के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया था। बारहवीं कक्षा में फेल हुई छात्राओं ने इस संबंध में स्कूल प्रबंधन को जानकारी दी थी, जिसके बाद प्रधानाचार्य ने नगर निगम प्रशासन को इस बाबत जानकारी दी थी।
कोर्ट में पेश होने के बाद जमानत पर छूटा आरोपी शिक्षक
नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने एसएनए को प्रकरण की जांच सौपी। एसएनए ने शिक्षक को प्रथम दृष्ट्या दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया था। प्रधानाचार्य द्वारा मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। स्कूल के शिक्षकों से लेकर छात्राओं के बयान दर्ज कराये गये।
शनिवार को मायापुर पुलिस चौकी में पत्रकारों को बताते हुए एसपी क्राइम ब्रांच रेखा यादव ने बताया कि इस मामले में नगर कोतवाली में प्रधानाचार्य की ओर से 17 नवम्बर को मुकदमा दर्ज कराया था। छात्राओं से जुड़े मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी अजय सिंह ने तत्काल टीम गठित कर जांच के निर्देश दिये थे। पुलिस टीम ने स्कूल पहुंचकर पूरे मामले की जांच की।