
पौड़ी। जीबी पंत इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी संस्थान घुड़दौड़ी विवादों के चलते एक बार फिर सुर्खियों में है। कालेज परिसर में सांप्रदायिक माहौल खराब करने का मामला सामने आया है। कालेज परिसर के एक कमरे के बाहर एक विवादित धार्मिक नारा ‘सर तन से जुदा’ का पोस्टर लगा हुआ था। कालेज प्रशासन में अफरा-तफरी का माहौल है।
हिंदू संगठनों ने माहौल खराब करने की साजिश बताया
इस पर विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताते हुए डीएम और एसएसपी से मुलाकात कर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू करने का आश्वासन दिया है। जिलाधिकारी पौड़ी ने भी मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई शुरू करने की बात कही है।
विवादों में जीबी पंत इंजीनियरिंग कालेज
जीबी पंत इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी संस्थान घुड़दौड़ी में शरारती तत्वों द्वारा कालेज परिसर के बाहर इस तरह के आपत्तिजनक धार्मिक नारे लिखे जाने से कालेज प्रशासन के हाथ-पैर फूल गये हैं। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने इस मामले पर कड़ी आपत्ति व्यक्त की है।
डीएम और एसएसपी को सौंपा ज्ञापन
परिषद के जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह असवाल ने इस संबंध में डीएम और एसएसपी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि कुछ शरारती तत्व कालेज ही नहीं बल्कि देश का माहौल बिगाड़ने की फिराक में हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। विवादित धार्मिक नारा लिखे जाने से विश्व हिंदू परिषद के अलावा अन्य लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। हिंदू संगठनों का कहना था कि देवभूमि उत्तराखंड की शांत वादियों में इस तरह की गतिविधियां होने से न केवल कालेज का माहौल खराब हो रहा है, बल्कि प्रदेश में भी भय का माहौल बनाया जा रहा है।
ताजा खबरों के लिए देखें https://sarthakpahal.com/