देश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरराजनीतिशिक्षासामाजिक

साड़ी, सलवार, सूट और…, महिलाओं पर बाबा रामदेव के बयान से मचा बवाल

Listen to this article

ठाणे। बाबा रामदेव के महिलाओं पर दिये गये बयान पर कांग्रेस, टीएमसी समेत कई दलों के नेताओं ने विरोध व्यक्त किया है। उन्होंने मांग की है कि बाबा रामदेव पूरे से माफी मांगे। यह बयान बाबा रामदेव ने महाराष्ट्र के ठाणे में हुए एक योग शिविर के दौरान दिया था। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस भी मौजूद थीं।

स्वाती मालीवाल ने बाबा रामदेव का कार्यक्रम का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री की पत्नी के सामने स्वामी रामदेव द्वारा महिलाओं पर की गयी टिप्पणी अमर्यादित और निंदनीय है। इस बयान से सभी महिलाएं आहत हुई हैं। बाबा रामदेव को इस बयान पर पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। तृणमूल कांग्रेस से सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि अब उन्हें पता चला क बाबा रामदेव रामलीला मैदान से महिलाओं के वेश में क्यों भागे थे।

आंध्र प्रदेश महिला समाख्या ने भी बाबा रामदेव के बयान पर विरोध दर्ज किया है। महाराष्ट्र के चंद्रपुर में जिला महिला कांग्रेस ने बाबा रामदेव के खिलाफ प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी कार्यालय के सामने महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बाबा रामदेव के बयान के विरोध में उनसे माफी मांगने की मांग की है। प्रदर्श के दौरान कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर रामदेव माफी नहीं मांगते तो आंदोलन तेज किया जायेगा।

क्या है बवाल की वजह
योग गुरु रामदाव महाराष्ट्र के ठाणे में आयोजित एक योग शिविर में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि, कार्यक्रम में मौजूद महिलाएं अपने झोले में साड़ियां लेकर आई थीं, सुबह योग कार्यक्रम शुरू हो गया। इसके बाद दोपहर वाला शुरू हो गया। कोई बात नहीं, घर जाकर पहन लेना। उन्होंने आगे कहा, ‘आप साड़ी पहनकर भी अच्छी लगती हैं, सलवार सूट में भी अच्छी लगती हैं और मेरी तरह कोई न भी पहनें तो भी अच्छी लगती हैं।’ पहले बच्चों को कौन कपड़े पहनाता था। आज बच्चों को कपड़ों की 5-5 लेयर पहना दी जाती है।

मंच पर मौजूद थीं अमृता फडणवीस
बता दें कि कार्यक्रम में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस भी मौजूद थीं। बाबा रामदेव ने कहा, ‘अमृता फडणवीस को जवान रहने का इतना जुनून है कि मुझे लगता है कि अमृता फडणवीस 100 साल की नहीं होंगी, क्योंकि वे बड़े सोच-समझकर भोजन करती हैं, खुश होती हैं, जब वे बच्चों की तरह मुस्कुरा रही होती हैं। बाबा रामदेव ने आगे कहा कि अमृता फडणवीस के चेहरे पर मुस्कान की तरह सभी के चेहर के पर मुस्कान देखना चाहते हैं।’

ताजा और तेज खबरों के लिए https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button