जोशीमठ। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बदरीनाथ में तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है। इन दिनों बदरीनाथधाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हालांकि दोपहर को धूप खिलने से आम जन को कुछ राहत जरूर मिल रही है।
बर्फ में जमी ऋषिगंगा धारा
बदरीनाथधाम के निकट बहने वाली ऋषिगंगा धारा जम चुकी है। झरने से बहने वाली पानी की बूंदे भी जम चुकी हैं। बदरीनाथधाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो चुके हैं। बदरीनाथधाम का ये दृश्य भले ही पर्यटकों को आकर्षित कर रहा हो, लेकिन सच्चाई यह है कि स्थानीय लोग ठंड से बेहाल हैं। पूरा उत्तराखंड धीरे-धीरे शीतलहर की चपेट में आता जा रहा है।
12 साधु तपस्या में लीन
जोशीमठ तहसील प्रशासन ने अभी कुछ दिन पहले 12 साधुओं को शीतकाल में बदरीनाथ में निवास करने की अनुमति दी है। ये साधु-संत कड़ाके की ठंड के बावजूद भी बदरीनाथधाम में तपस्या में लीन हैं। हालांकि दोपहर में धूप खिलने से कुछ राहत जरूर मिल रही है। पेयजल लाइनों में पानी जम गया है।
हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम खतरनाक हो गया है। बदरीनाथधाम में तापमान शून्य से नीचे पहुंचने के बावजूद भी इन दिनों पुलिस के जवान, बीकेटीसे के कर्मचारी और मास्टर प्लान के लिए मजदूर काम कर रहे हैं।
ताजा और तेज खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/