पड़ोसी से चक्कर में दो लाख की सुपारी देकर निपटा दिया पति को, गिरफ्तार
देहरादून। पड़ोसी से चक्कर में दो लाख की सुपारी देकर पत्नी ने ही अपने पति को ठिकाने लगाया था। पिकनिक स्पाट गुच्चूपानी में हुई ई-रिक्शा चालक की हत्या का गुरुवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने मामले में मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी और तीन सुपारी किलर को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी बागपत यूपी के रहने वाले हैं।
पति-पत्नी के बीच विवाद की बात आई सामने
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि गुच्चूपानी में मेहूंवाला निवासी मोहसिन नाम का ई-रिक्शा चालक की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गयी थी। जांच में पता चला कि तीन युवक मोहसिन का ई-रिक्शा बुककर गुच्चूपानी गये थे। वहां उन्होंने शराब पिलाकर मोहसिन की पत्थरों से कूचकर हत्या कर दी थी। जब पुलिस ने मोहसिन के फोन डिटेल के आधार पर कुछ संदिग्ध नंबरों को खंगाला तो सारा मामला समझ में आ गया। शुरुआती जांच में पता चला है कि मोहसिन और उसकी पत्नी के बीच होती रहती थी। शीबा की तीन साल पहले पड़ोस में रहने वाले साबिर अली से अवैध संबंध हो गये थे, इस बात की जानकारी मोहसिन को भी थी। मोहसिन की शादी आठ साल पहले शीबा से हुई थी। हत्या करने से पहले तीनों सुपारी किलर विकासनगर के एक लाज में रुके थे।
दो लाख में किया गया था सौदा
ई-रिक्शा चालक का शव गुच्चूपानी में झाड़ियों के पास नदी किनारे पड़ा मिला था। उसकी पहचान मोहसिन (30) पुत्र अजीज अहमद निवासी मेहूंवाला माफी, तेलपुर चौक के रूप में हुई थी। बुधवार शाम को मोहसिन की पत्नी शीबा, उसके प्रेमी साबिर अली और तीन सुपारी किलर अरशद, शाहरुख और रवि कश्यप सभी बागपत यूपी निवासी को गिरफ्तार कर लिया गया। दो लाख रुपये में मोहसिन की हत्या का सौदा हुआ था। तीनों को एडवांस के तौर पर 20 हजार रुपये दिये गये थे। पुलिस ने पांचों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
तेज और ताजी खबरों के लिए https://sarthakpahal.com/