रेलवे की लापरवाही से विंडो पर बैठे यात्री के गर्दन के आरपार हुई लोहे की राड, मौत
अलीगढ़। रेलवे की लापरवाही ट्रेन में सफर कर रहे यात्री की जान पर भारी पड़ गयी। दिल्ली से कानपुर जा रही नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। प्रयागराज के नजदीक सुल्तानपुर के एक यात्री की सोमना और डांबर रेलवे स्टेशन के पास नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन के द्वितीय श्रेणी की सीट नं. 15 पर बैठे यात्री की गर्दन में लोहे का सरिया (सब्बल) घुस गया, जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
रेलवे की लापरवाही ने ले ली यात्री की जान
रेलवे के सूत्रों के अनुसार घटनास्थल पर रेलवे के तरफ से ट्रैक बिछाने का कार्य हो रहा था। ट्रैक पर पड़ा सब्बल 110 किमी रफ्तार से दौड़ रही नीलांचल एक्सप्रेस की खिड़की तोड़कर यात्री के गर्दन में घुसकर आरपार हो गया। घटना सुबर 8 बजकर 45 मिनट की है। ट्रेन संख्या 12876 नीलांचल एक्सप्रेस की द्वितीय श्रेणी में यात्रा कर रहे सुल्तानपुर के हरिकेश दुबे पुत्र संतराम निवासी गोपीनाथपुर सुल्तानपुर सीट नं. 15 पर बैठे थे। अचानक विंडो का शीशा को तोड़ते हुए लोहे का सरिया यात्री के गर्दन में घुसा और आरपार हो गया। ट्रेन में सवार कर रहे अन्य यात्री हक्के-बक्के रह गये। कुछ क्षण के लिए लोगों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गयी।
घर जाने के लिए दिल्ली से रवाना हुआ था मृतक
हरिकेश दुबे मोबाइल टावर से जुड़ी एक कंपनी में बतौर तकनीशियन थे। वे घर जाने के लिए दिल्ली से सुल्तानपुर के लिए रवाना हुए थे, कि अचानक ये हादसा हो गया। अलीगढ़ जंक्शन पर चेन खींचकर ट्रेन रोकी गयी और को शव उतारा गया। हरिकेश दुबे के शव को जीआरपी/एएलजेएन को सौंप दिया गया। आरपीएफ और जीआरपी द्वारा संयुक्त रूप से मामले की जांच की जा रही है। परिजनों को घटना की सूचना भेज दी गयी है। https://sarthakpahal.com/
रेलवे ने घटना पर साधी चुप्पी
यह हादसा कैसे और क्यों हुआ, रेलवे का कोई भी अधिकारियों ने इस संबंध में कुछ भी बोलने से चुप्पी साध ली है।