उत्तराखंडपर्यटनबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

तेज रफ्तार कार से टकराया बारहसिंघा, कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे यात्री

Listen to this article

हरिद्वार। हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर जंगल की तरफ से भागकर आ रहा बारहसिंघा तेज रफ्तार चलती कार से टकरा गया, जिससे अनियंत्रित होकर कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और बारहसिंघा भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घायल बारहसिंघा को इलाज के लिए चिकित्सालय पहुंचाया। इस दौरान हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खुलवाया। बता दें की सड़क के दोनों तरफ झाड़ियां और खेत हैं, जहां अक्सर जंगली जानवर खाने की तलाश में आते रहते हैं। काफी दिनों बाद सड़क पर इस तरह का हादसा हुआ है।

घटना ज्वालापुर के राष्ट्रीय राजमार्ग की है। बहादराबाद की तरफ से एक कार आ रही थी। कार के होटल वृंदावन के सामने पहुंचते ही अचानक जंगल की तरफ से निकलकर एक बारहसिंघा सड़क पर भागता हुआ आ गया। सामने से आ रहे भागते हुए बारहसिंघा को देखकर कार चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन बारहसिंघा फिर भी तेज रफ्तार कार से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि कार अनियंत्रित होकर सड़क पर ही गिर गयी, जिस कारण उसके आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कार में बैठे तीनों लोगों को मामूली चोटेें आईं। https://sarthakpahal.com/

कार में सवार तीन लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि बारहसिंघा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान हाईवे पर लगे लंबे जाम को पुलिस ने खुलवाया। वन विभाग के कर्मचारी घायल बारहसिंघा को इलाज के लिए अस्पताल ले गये। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी अंशुल अग्रवाल ने बताया कि बारहसिंघा के कार से टकरा जाने के कारण हादसा हुआ है, कोई जनहानि नहीं हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button