विशाखापत्तनम। ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच बीच जिंदगी और मौत से जूझती एमसीए की छात्रा का वीडियो वायरल हो रहा है। ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया और अधिकारियों द्वारा लड़की को बचाने के प्रयास किये गये। वायरल हुए वीडियो मे लड़की गंभीर दर्द से कराह रही है, जबकि अधिकारी उसे बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं। छात्रा को सुरक्षित रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया। देखिये वीडियो
सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक छात्रा ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंसी नजर आ रही है। घटना आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के दुव्वाडा रेलवे स्टेशन की है। तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में फंसी है और लोग उसे बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं।
एमसीए प्रथम वर्ष की छात्रा शशिकला
रिपोर्ट के मुताबिक एमसीए प्रथम वर्ष की छात्रा शशिकला विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर गुंटूर-रायगढ़ पैसेंजर ट्रेन से उतर रही थी कि तभी उसका पैर फिसल जाता है और वह प्लेटफार्म के बीच ट्रैक में फंस जाती है। अधिकारियों ने ट्रेन को तुरंत रोक दिया और एक बड़ी घटना को टालते हुए छात्रा को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया।
यात्रियों के शोर मचाने पर पहुंचे अधिकारी
यात्रियों के शोर मचाने पर ट्रेन को रोका गया और अधिकारियों द्वारा लड़की को बचाने के प्रयास शुरू किये गये। वायरल वीडियो में लड़की गंभीर रूप से दर्द से कराह रही है और रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी उसे बचाने के प्रयास में लगे हुए हैं। शशिकला का टखना मुड़ गया था, जिससे वह कंट्रोल नहीं रख सकी और लुढ़क गयी। https://sarthakpahal.com/
प्लेटफार्म के चबूतरे का एक हिस्सा काटा गया
बाद में अधिकारियों ने लड़की को निकालने के लिए प्लेटफार्म के चबूतरे का एक हिस्सा काट दिया। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की बचाव टीम और अन्य अधिकारियों ने लड़की को मुसीबत से निकालने के लिए डेढ़ घंटे तक मशक्कत की। लड़की का रेस्क्यू कर उसे मेडिकल अस्पताल भेजा गया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद घर वापस भेज दिया गया।