समस्तीपुर। 20 साल की छात्रा श्वेता कुमारी अंग्रेजी की कोचिंग लेने इंग्लिश टीचर संगीत कुमार के पास जाती थी। धीरे-धीरे संगीत के दिल में प्यार का संगीत हिलोरे मारने लगा। दोनों की नजरें आपस में टकराई और दोनों एक-दूसरे के साथ जीने-मरने का पाठ पढ़ने लगे। अब दोनों ने शादी कर ली है। और दोनों शादी के दौरान फेरे लेते वक्त बहुत खुश नजर आ रहे थे।
मटुकनाथ और जूली की लव स्टोरी की याद हो गयी ताजा
बिहार के समस्तीपुर में शिक्षक संगीत ने अपनी ही छात्रा श्वेता से शादी कर ली। इस शादी ने देश के लोगों को मटुकनाथ और जूली की लव स्टोरी की याद ताजा करा दी। 20 साल की छात्रा इंग्लिश कोचिंग के लिए घर से 800 मीटर की दूरी पर मौजूद कोचिंग सेंटर जाती थी। जहां उसे अंग्रेजी पढ़ाने वाले 50 साल के टीचर से प्यार हो जाता है। और धीरे-धीरे प्यार ऐसे परवान चढ़ा कि दोनों ने मंदिर में जाकर शादी रचा ली। दोनों की शादी का वीडियो सामने आया है, जिसमें टीचर संगीत कुमार और छात्रा श्वेता कुमारी दोनों बहुत खुश नजर आ रहे हैं। यह वीडियो आग की तरह इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
क्या थी मटुकनाथ-जूली की प्रेम कहानी
2006 में पटना विश्वविद्यालय में हिंदी के प्रोफेसर पद पर कार्यरत मटुकनाथ और उनकी शिष्या जूली के बीच प्रेम प्रसंग की की कहानी भी बिल्कुल ऐसी ही थी। हो सकता है इस जोड़े को भी शायद उन्हीं से प्रेरणा मिली हो। बाद में दोनों के संबंधों पर जमकर हंगामा भी हुआ था। इतना ही नहीं जूली के लिए मटुकनाथ ने अपने परिवार को भी त्याग दिया था। छात्रों ने मटुकनाथ के मुंह पर कालिख तक पोत दी गयी थी और उन्हें विश्वविद्यालय से निलंबित तक कर दिया गया था, लेकिन फिर भी उन दोनों के साथ रहने के फैसले को कोई डिगा नहीं सका था।
मंदिर में की शादी, पत्नी का हो चुका है देहांत
संगीत कुमार और श्वेता ने शादी का फैसला किया और गुरुवार को दोनों ने समस्तीपुर में एक मंदिर में जाकर शादी कर ली। इस दौरान उनके कुछ खास जानने वाले लोग भी मौजूद रहे, जिन्होंने दोनों की शादी का वीडियो बनाया। इस शादी के चर्चे भी हर जगह हो रहे हैं। 50 साल के अंग्रेजी टीचर संगीत की पत्नी का कई साल पहले देहांत हो गया था। उसने दूसरी शादी भी नहीं की थी।
देश विदेश की खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/