किन्नर पर आ गया दिल, तो युवक ने मंदिर में लिए सात फेरे, देखें वीडियो
आजमगढ़। आजमगढ़ में एक युवक ने थर्ड जेंडर (किन्नर) से मंदिर में शादी की है। इस शादी के काफी चर्चे हो रहे हैं। दोनों काफी समय से रिलेशनशिप में रह रहे थे। अपनी प्रेम कहानी की दास्तां युवक ने सबके सामने साझा की।
यूपी के आजमगढ़ में एक प्रेमी जोड़े की शादी के चर्चे इस समय काफी हो रहे हैं। वीरू नामक एक युवक ने थर्डजेंडर (किन्नर) से मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई है। दोनों बहुत पहले से साथ रह रहे थे। अपने रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए दोनों ने शादी करने का फैसला लिया और भैरवनाथ मंदिर में सात फेरे लेकर जीने-मरने की कसमें खाकर दोनों एक हो गये।
भगवान को साक्षी मानकर की शादी
ये कहानी मोहम्मदपुर जिले के वीरू राजभर और पश्चिम बंगाल जलपाईगुड़ी की रहने वाली मुस्कान की है। मोहम्मदपुर कोतवाली क्षेत्र के वीरू और मुस्कान ने भैरवनाथ मंदिर में भगवान को साक्षी मानकर सात फेले लिए। इस मौके पर लोगों ने नवविवाहित जोड़े को सुखद दांपत्य जीवन का आशीर्वाद दिया।
रेलवे स्टेशन पर हुई थी पहली मुलाकात
दोनों की पहली मुलाकात आज से डेढ़ साल पहले रेलवे स्टेशन पर हुई थी। यहां किन्नर मुस्कान एक कार्यक्रम में आई थी। यहीं मुस्कान और वीरू की मुलाकात हुई, आंखें चार हुई और फिर दोनों में दोस्ती हो गयी। धीरे-धीरे दोनों की प्रेम कहानी आगे बढ़ती गयी और अंत में दोनों ने एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधने का फैसला कर लिया। शादी के फैसले को लेकर वीरू का कहना है कि उसे इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ता कि मुस्कान किन्नर है। वे दोनों शादी करके हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गये हैं। वीरू ने कहा कि हमें भरोसा है कि हम अच्छी जिंदगी जियेंगे। https://sarthakpahal.com/
परिवार को कोई आपत्ति नहीं
वीरू का कहना था कि हम दोनों ने मरते दम तक एक-दूसरे का साथ देने के लिए हाथ थामा है। हमारे इस फैसले से परिवार को भी कोई आपत्ति नहीं है। बहरहाल कुछ भी हो, लेकिन वीरू और मुस्काम की शादी की इलाके में खूब चर्चा हो रही है। लोग वीरू के इस साहसिक फैसले की तारीफ भी कर रहे हैं।