उत्तराखंडबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

महिलाओं की सुरक्षा के लिए कोटद्वार कोतवाली में खुली महिला हेल्प डेस्क

Listen to this article

कोटद्वार। महिलाओं की सुरक्षा के लिए कोटद्वार कोतवाली में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गयी है। एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने महिलाओं की समस्याओं के समाधान के लिए महिला हेल्प डेस्क भवन का उद्घाटन किया।

चार महिला कांस्टेबल और उपनिरीक्षक तैनात
एसएसपी श्वेता चौबे ने कहा कि महिलाओं की काउंसलिंग और उनकी समस्याओं को सुनने के लिए कोतवाली में पर्याप्त जगह नहीं थी, जिसके कारण महिलाओं के लिए महिला हेल्प डेस्क का कार्यालय अलग से स्थापित किया गया है। यहां पर महिलाओं की तमाम तरह की समस्याएं सुनने के लिए चार महिला कांस्टेबल और एक महिला उपनिरीक्षक की ड्यूटी लगाई गयी है, जो कि महिलाओं की समस्याओं पर तुरंत कार्रवाई करेंगी। इसके अलावा एसएसपी श्वेता चौबे ने कोटद्वार शहर के मुख्य सड़क गोखले मार्ग, बाजार चौकी और स्टेशन रोड का भी निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।

लालबत्ती का ट्रैफिक बाजार चौकी से होगा नियंत्रित
कोटद्वार के सबसे व्यस्ततम लालबत्ती चौराहे को अब हाईटेक बनाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है। एसएसपी के निर्देश पर चौराहे के सभी सीसीटीवी कैमरों का संचालन और चौराहे का पूरा नियंत्रण करीब सौ मीटर दूर स्थित बाजार चौकी में रहेगा। इसके लिए बाजार चौकी में एक पुलिस कर्मी की 24 घंटे कैमरों पर नजर रखने की ड्यूटी लगाई गयी है। इसके अलावा लाउडस्पीकर के माध्यम से भी यातायात नियंत्रित किया जायेगा।

इस अवसर पर एएसपी शेखर चंद्र सुयाल, सीओ जीएल कोहली, सीओ आपरेशन विभव सैनी, कोतवाल विजय सिंह, एसएसआई जगमोहन रमोला समेत सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके बाद उन्होंने इंस्टीट्यूट आफ हास्पीटेलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेज की ओर से आयोजित कार्यशाला में भी हिस्सा लिया और छात्र-छात्राओं को जीवन की चुनौतियों से लड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button