रिश्वत ले रहा सब इंस्पेक्टर विजिलेंस को देखते ही निगल गया 4000 रुपये, वीडियो देखें
फरीदाबाद। फरीदाबाद में सब इंस्पेक्टर को विजिलेंस की टीम ने चार हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा तो उसने रुपये निगलने की कोशिश की। इसका अलावा वह विजिलेंस की टीम के साथ धक्का-मुक्की भी करने लगा। एक मामले में उसने शिकायतकर्ता से रिश्वत मांगी थी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। देखिये वीडियो
हरियाणा के फरीदाबाद में रिश्वतखोरी का बहुत ही अनोखा मामला सामने आया है। भैंस चोरी के मामले में कार्रवाई करने के बदले सब इंस्पेक्टर ने रिश्वत की मांग रखी। जानकारी के अनुसार सेक्टर-3 में तैनात सब इंस्पेक्टर महेंद्र पाल के खिलाफ विजिलेंस की टीम को शिकायत मिली कि वह भैंस चोरी के मामले में कार्रवाई करने के बदले पीड़ित से रिश्वत मांग रहा है। विजिलेंस की टीम तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंची और सब इंस्पेक्टर को चार हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
15 हजार की मांगी थी रिश्वत
शिकायतकर्ता शंभूनाथ ने बताया कि उसके घर से रविवार देर रात किसी ने भैंस चुरा ली थी। जब उसने अगले दिन सोमवार को इसकी शिकायत सेक्टर-3 पुलिस चौकी में की, तो वहां तैनात सब इंस्पेक्टर महेद्र ने बदले में 15 हजार रुपये रिश्वत की बात कही। लेते-करते दोनों के बीच 10 हजार रुपये में बात फाइनल हो गयी, जिसके बाद शंभूनाथ ने चार हजार रुपये सब इंस्पेक्टर को दिये, फिर दो हजार रुपये दिये। शंभूनाथ ने कहा कि अब उसके पास और रुपये नहीं हैं, लेकिन सब इंस्पेक्टर ने उससे चार हजार रुपये और मांगे। इससे परेशान होकर पीड़ित ने हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो में इसकी जानकारी दे दी।
आरोपी सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार
योजनाबद्ध तरीके से शंभूनाथ चार हजार रुपये लेकर उस जगह पहुंचा, जहां उसे बुलाया गया था। जैसे ही शंभूनाथ ने सब इंस्पेक्टर को चार हजार रुपये दिये, विजिलेंस की टीम ने उसे पकड़ लिया। टीम को देखते ही सब इंस्पेक्टर ने रुपयों को निगलने की कोशिश की, फिर टीम के साथ धक्का-मुक्की की, लेकिन विजिलेंस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी सब इंस्पेक्टर का मेडिकल कराया जा रहा है। आगे की कार्रवाई जारी है। https://sarthakpahal.com/