
श्रीनगर। बदरीनाथ हाईवे पर मंगलवार (आज) सुबह एक कार बछेलीखाल के पास हादसे का शिकार हो गयी। तोता घाटी के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई की तरफ जा गिरी, लेकिन कार खाई में गिरने से पहले पत्थर पर टकराकर वहीं पर अटक गयी। लेकिन कार चालक के 400 मीटर गहरी खाई में गिरने से मौत हो गयी।
लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और एसडीआरएफ को दी। उक्त सूचना पर ब्यासी से SDRF की टीम ने प्रेम बिष्ट के नेतृत्व में मौके पर पहुंचकर खाई में तोता घाटी में सर्च अभियान चलाया। वाहन सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी। एसडीआरएफ ने चालक का शव बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार गाड़ी में मिली आरसी में कार संख्या UK07AN5419 का पंजीकरण शरद शर्मा पुत्र शिवनाथ निवासी 45, द्रोण कांप्लेक्स गांधी रोड, देहरादून के नाम दर्ज है।
स्टेट बैंक में असिस्टेंट मैनेजर था मृतक
मृतक के पास से मिले आधार कार्ड के अनुसार शव की पहचान शरद कांत पुत्र शिव चरण निवासी वृंदा एन्क्लेव, फेज वन, लेन नंबर डी, स्वास्तिक प्लाजा, बंजारावाला के रूप में हुई है। मृतक देवप्रयाग से देहरादून आ रहा था। मृतक शरद कुमार शर्मा पुत्र स्व. शिव चरण शर्मा निवासी बंजारावाला, स्टेट बैंक आफ इंडिया में असिस्टेंट बैंक मैनेजर के पद कार्यरत थे।
ताजा और तेज खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/