स्पोर्ट्स डेस्क। क्रोएशिया को 3-0 से हराकर अर्जेंटीना फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल में पदार्पण कर चुकी है। टीम की जीत के सूत्रधार कप्तान रियोनल मेसी रहे, जिन्होंने पहले सेमीफाइनल में पेनल्टी पर गोल करने के साथ ही जूलियन अल्वारेज के लिए शानदार पास दिया। मेसी के इस पास को फुटवाल विश्व कप के इतिहास का सबसे बेहतरीन पास माना जा रहा है।
मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना ने फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। मंगलवार को देर रात लुसैल स्टेडियम में खेले गये सेमीफाइनल मैच में अर्जेंटीना ने पिछले बार की उपविजेता क्रोएशिया को 3-0 से हरा दिया। अब 18 दिसम्ब को होने वाले फाइनल में अर्जेंटीना का सामना फ्रांस/मोरक्को के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच के विजेता से होगा।
विश्व कप में मेसी का फिर चला जादू
मुकाबले में अर्जेंटीना टीम की जीत के सूत्रधार कप्तान लियोनल मेसी ही रहे। संभवत: अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे मेसी ने इस मुकाबले में अपने शानदार खेल के जरिये एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें दुनिया के सबसे महानतम खिलाड़ियों में क्यों शुमार किया जाता है। मेसी ने मैच में पेनल्टी पर गोल दागने के साथ ही जूलियन अल्वारेज के गोल में मदद की।
मेसी के शानदार पास पर अल्वारेज ने दागा गोल
मेसी द्वारा 69 मिनट में किये गये इस असिस्ट को फुटवाल विश्व कप का सबसे बेहतरीन पास माना जा रहा है। मेसी क्रोएशियाई प्लेटर जोस्को ग्वार्डिओल को छकाते हुए पेनल्टी एरिया के नजदीक पहुंचे और फिर उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी जूलियन अल्वारेज को पास दे दिया, जिस पर अल्वारेज ने गोल करने में कोई गलती नहीं की। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
जूलियन अल्वारेज ने दागे दो गोल
अर्जेंटीना की टीम इस सेमीफाइनल में 4-4-2 के फार्मेट में खेलने उतरी थी, ताकि मिडफील्ड में लुका मोड्रिच, इवान पेरेसिक, मैट कोवासिक जैसे क्रोएशियाई खिलाड़ियों के दबदबे को खत्म कर सके। पूरे मुकाबले में बाल पर नियंत्रण के मामले में क्रोएशिया की टीम थोड़ा आगे रही, लेकिन गोल करने में अर्जेंटीना उससे आगे निकल गया। अर्जेंटीना ने पहले हाफ में दो और दूसरे हाफ में एक गोल दागा। पहला गोल 34वें मिनट में मेसी ने पेनल्टी पर किया। दूसरा गोल ही अल्वारेज ने दागा, जबकि तीसरा गोल 69वें मिनट में मेसी के पास अल्वारेज ने दागा। https://sarthakpahal.com/