अयोध्या। अयोध्या के संत महंत राजू दास फिल्म पठान को लेकर काफी घो आपत्ति जताई है। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म अभी रिलीज भी नहीं हुई थी कि उस पर बवाल शुरू हो गया है। जहां बेशरम रंग ने पहले दिन ही धमाल मचा दिया था, अब उस पर धीरे-धीरे बवाल मचना शुरू हो गया है। गुरुवार को अयोध्या के संत समाज में इस फिल्म पर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने फिल्म के बहिष्कार का आह्वान किया।
विवादित बयानों के चर्चित रहे हैं महंत राजू दास
अपने बयानों को लेकर चर्चित रहने वाले अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने एक बार फिर बड़ा विवादित बयान दिया है। पठान फिल्म में दीपिका पादुकोण ने जिस तरह भगवे रंग की बिकनी पहनी है, उसको लेकर राजू दास ने सीधे तौर पर फिल्म अभिनेता शाहरुख खान पर निशान साधते हुए कहा कि शाहरुख खान लगातार हिंदू संस्कृति और सनातन धर्म को लेकर कुछ ऐसा करते रहते हैं, जिससे उसका अपमान हो रहा है। इतना ही नहीं महंत ने कहा कि फिल्म का बहिष्कार ही न करें, बल्क जिस किसी भी सिनेमाहाल में फिल्म लगे उसमें आग लगा दो, अगर आग नहीं लगाएंगे तो ये लोग मानने वाले नहीं हैं। उनका कहना था कि हिंदू धर्म को जान-बूझकर बदनाम करने के लिए ऐसा किया गया है। https://sarthakpahal.com/
विश्व हिंदू परिषद ने की काट-छांट की मांग
हिंदू महासभा के बाद विश्व हिंदू परिषद ने बेशर्म रंग के सीन और दीपिका पादुकोण के पहने भगवा बिकनी पर आपत्ति जताई है। वीएचपी ने गाने को सही करने की मांग की है। वीएचपी के विनोद बंसल ने अपने बयान में कहा कि फिल्म के गाने में तत्काल जरूरी बदलाव किये जायें। फिल्म के सभी आपत्तिजनक दृश्यों को तुरंत हटाया जाए। आरएसएस ने भी बेशर्म रंग पर आपत्ति जताई है। संगठन ने कहा कि हिंदू सोसाइटी इस तरह की फिल्म को कभी स्वीका नहीं करेगी। https://sarthakpahal.com/
मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पठान के गाने टुकड़े टुकड़े गैंग की समर्थक अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के कपड़े और वेशभूषा बेहद आपत्तिजनक है। मंत्री के विरोध के बाद मध्य प्रदेश में फिल्म के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया था।