गढ़वाल राईफल्स रेजिमेंटल केंद्र लैंसडाउन में अग्निवीर जीडी, लिपिक और ट्रेडमैन की भर्ती

लैंसडाउन। गढ़वाल राईफल्स रेजिमेंटल सेंटर, लैंसडाउन ने अग्निवीर भर्ती के लिए जनरल ड्यूटी, लिपिक और ट्रेडमैन की भर्ती का कार्यक्रम जारी किया है। भर्ती में वही उम्मीदवार हिस्सा ले सकते हैं जो कि गढ़वाल राईफल्स रेजिमेंट के सैनिकों के आश्रित हों।
अग्निवीर जनरल ड्यूटी (गढ़वाली) की भर्ती 19 जून को चमोली एवं उत्तरकाशी, 20 जून को रुद्रप्रयाग और टिहरी, 21 जून को देहरादून और हरिद्वार, 22 जून को पौड़ी, 23 जून को अग्निवीर लिपिक एवं ट्रेडमैन की भर्ती किसी भी राज्य और केंद्रशासित प्रदेश के लिए तथा 10 सितम्बर को अग्निवीर जनरल ड्यूटी, लिपिक एवं ट्रेडमैन की लिखित परीक्षा आफलाइन गढ़वाल राईफल्स रेजिमेंटल सेंटर, लैंसडाउन केंद्र में संपन्न होगी।
आयु एवं शैक्षिक योग्यता
अग्निवीर जीडी, लिपिक एवं ट्रेडमैन के लिए साढ़े 17 से 21 साल तक अर्थात 1 अक्टूबर 2022 से 1 अप्रैल 2006 के बीच की आयु होना अनिवार्य है। अग्निवीर जीडी के लिए अभ्यर्थी को 45 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए और प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक होने चाहिए। सैनिक लिपिक के लिए 12वीं कक्षा (आर्ट, साइंस, कामर्स) में 60 प्रतिशत अंकों के साथ प्रत्येक विषय में 50 फीसदी अंक अनिवार्य है। 12वीं में अंग्रेजी, गणित, अकाउंट और बुक कीपिंग विषय का होना भी जरूरी है। इसके अलावा अग्निवीर ट्रेड्समैन सैफ को 10वीं पास होना चाहिए तथा हाउस कीपर के लिए 8वीं परीक्षा पास और प्रत्येक विषय में 33 फीसदी अंक होना अनिवार्य है।
नोट: भर्ती केवल युद्ध विधवाओं के पुत्र के दौरान शहीदों के पुत्र तथा दत्तक पुत्र, सेवावत/गौरव सैनानी के पुत्र, सेवारत/गौरव सैनानी के भाई तथा युद्ध के दौरान शहीदों के भाई के लिए आरक्षित है। भर्ती उम्मीदवारों को केवल संबंध प्रमाण पत्र (relation certificate) जो कि अभिलेख कार्यालय गढ़वाल राईफल्स द्वारा जारी किया होना चाहिए, ही मान्य होगा।