झंडा फहराने के बाद करंट लगने से 25 फीट नीचे गिरा युवक, दर्दनाक वीडियो देखें

मेरठ। झंडा फहराने के बाद युवक करंट लगने से 25 फीट नीचे गिर जाता है। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। युवक का नीचे गिरने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। देखें वीडियो..
सिंघावली अहीर क्षेत्र के बिलोचपुरा गांव में तिरंगा यात्रा के दौरान गांव के गेट के ऊपर झंडा फहराने के बाद करंट लगने से एक युवक 25 फीट नीचे गिर जाता है। नीचे गिरे युवक को गंभीर हालत में बागपत के ही अस्पताल में भर्ती कराया जाता है, जहां उसकी हालत नाजुक होने के कारण उसे मेरठ रेफर कर दिया जाता है।
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया युवक
सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिलोचपुरा गांव में ग्राम प्रधान नासिर के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया था। तिरंगा यात्रा में सैकड़ों लोगों की भीड़ डीजे पर देशभक्ति के गीतों के साथ आजादी की खुशियां मना रहे थे। जैसे ही यात्रा बिलोचपुरा गांव के गेट के पास पहुंची गांव के 32 वर्षीय यूनुस झंडा फहराने के लिए गेट पर चढ़ा। गेट पर झंडा फहराने के बाद जब वह वापस लौट रहा होता है, तभी हाईटेंशन बिजली की लाइन की चपेट में आकर झटके के साथ 25 फीट नीचे गिर जाता है।
अचानक हुई इस घटना से हड़कंप मच गया। घायल युवक को लेकर ग्रामीण तत्काल बागपत जिला अस्पताल पहुंचे। वहां गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेरठ मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।