चोरी हुए छह साल के जिगर के टुकड़े को सकुशल पाकर मां की आंखें भर आईं
हरिद्वार। हरिद्वार नगर कोतवाली के रोड़ीबेलवाला से चोरी हुए छह साल के बच्चे को पुलिस ने सहारनपुर जिले के देवबंत से खोज निकाला। पुलिस का दबाव पड़ने पर बच्चे को चुराने वाले बच्चे को छोड़कर भाग गये। पुलिस ने बच्चे को परिजनों को सौंप दिया। अपहरणकर्ताओं की तलाश में पुलिस की टीमें यूपी के अलग-अलग जिलों में दबश दे रही थी। एसएसपी अजय सिंह ने बच्चे को बरामद करने वाली टीम को बधाई दी है।
परिजनों ने पुलिस टीम का आभार जताया
अपने जिगर के टुकड़े को देखते ही मां की आंखें भर आईं। बच्चे के पिता, दादा और परिजनों ने बच्चा मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक अजय सिंह और पूरी पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया। एसएसपी ने बच्चे को गुलाब जामुन भी खिलाया। बच्चा केवल इतना बता पा रहा है कि उसे दो लोग मोटरसाइकिल पर उठाकर ले गये थे। उसे कहां-कहां रखा बच्चे को कुछ याद नहीं।
शनिवार को वरिष्ष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने मेला नियंत्रण भवन स्थित कार्यालय में घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि नौ दिसम्बर को रोड़ीबेलवाला मैदान निवासी अरविंद गुप्ता के छह साल के बच्चे मयंक गुप्ता का अपहरण हो गया था। बच्चे की तलाश के लिए पुलिस ने छह टीमें गठित की थी। हरिद्वा से रुड़की, मुजफ्फ्फरनगर तक सारे सीसीटीवी खंगाले गये। शुक्रवार को देवबंद में सीसीटीवी पर दिखी बाइक नजर आई। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि हंसवाड़ा देवबंद में एक मंदिर के पास से पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया।
बच्चे को छोड़कर भाग गये थे अपहरणकर्ता
पुलिस के पहुंचने की भनक लगने पर बाइक सवार अपहरणकर्ता बच्चे को वहीं छोड़कर फरार हो गए। बच्चे को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश करने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। कहा कि आरोपियों की तलाश में टीमें जुटी हैं। जल्द उन्हें गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। https://sarthakpahal.com/