नई दिल्ली। फीफा विश्वकप में दिल्ली से लेकर कोलकाता…अर्जेंटीना छा गया। कतर के लुसैन स्टेडियम में रविवार की रात को फीफा विश्व कप 2022 का फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4-2 से हराकर 36 साल के सूखे को खत्म कर इतिहास रच दिया और अपने नाम तीसरा विश्व कप किया। लियोनल मेसी की अगुवाई में मिली इस जीत पर भारत में भी जश्न मनाया गया। 36 साल पहले डियोगो माराडोना की अगुवाई ने अर्जेंटीना ने विश्व कप जीता था। और अब मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना चैंपियन बना है। देखें चैंपियन का जश्न….
फीफा विश्व कप 2022 में गोल्डन बूट का अवार्ड फ्रांस के एम्बाप्पे, गोल्डन बाल अवार्ड अर्जेंटीना के मेसी तथा गोल्डन ग्लव्स अवार्ड अर्जेंटीना के गोलकीपर इमिलियानो मार्टिनेज, जबकि फीफा फेयर प्ले अवार्ड इंग्लैंड को दिया गया।
जीतने के बाद अर्जेंटीना को 347 करोड़ रुपये, फ्रांस को 248 करोड़, तीसरे नंबर की टीम क्रोएशिया को 223 करोड़ और चौथे नंबर की टीम मोरक्को को 206 करोड़ रुपये दिये गये।
लियोनेल मेसी की पूरी दुनिया में दीवानगी है। भारत में भी मेसी और अर्जेंटीना के करोड़ों प्रशंसक हैं। विश्व कप में जैसे ही अर्जेंटीना ने जीत हासिल की, तभी से भारत से अलग-अलग शहरों में जश्न की तस्वीरें सामने आने लगीं।
मुंबई में गेटवे आफ इंडिया के पास फीफा फाइनल के लिए विशेष सुविधाएं की गयीं थीं। यहां हजारों की संख्या में फुटबाल प्रशंसक फाइनल मुकाबला देखते रहे।
भारत में न सिर्फ फैन्स बल्कि राजनेताओं, बालीवुड स्टार्स और क्रिकेटर्स ने भी फीफा विश्व कप फाइनल का जश्न मनाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोती, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत अन्य बड़े नेताओं ने अर्जेंटीना को फीफा विश्व कप जीतने की बधाई दी है।
विश्वकप फाइनल मुकाबले की बात करें तो कतर के लुसैन स्टेडियम में अर्जींटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूट आउट में 4-2 से हराया। मैच का तय समय जब खत्म हुआ तो तब स्कोर 2-2 की बराबरी पर था। फिर अतिरिक्त समय में भी दोनों ने एक-एक गोल कर स्कोर तीन-तीन पर छूटा। फिर पेनल्टी शूट आउट का सहारा लिया गया, जिसमें अर्जेंटीना के गोलकीपर ने शानदार बचाव करते हुए अर्जेंटीना को 36 साल बाद फिर विश्व चैंपियन बना दिया। फ्रांस की तरफ से इस मैच में एम्बाप्पे ने हैट्रिक लगाई, जबकि लियोनेल मेसी ने दो गोल दागे।
देश दुनिया की खबरों के लिए लाइन इन करें https://sarthakpahal.com/