यमकेश्वर। राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में एबीवीपी और निर्दलीय प्रत्याशियों मेंं छात्रसंघ चुनाव के लिए सीधी टक्कर कोरोना काल के बाद पहली बार होने जा रहे छोटी सरकार के चुनाव के लिए छात्र-छात्राओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। संभावित प्रत्याशियों ने 24 दिसम्बर यानि कल होने वाले चुनाव के लिए अपने-अपने पक्ष में माहौल बनाना शुरू कर दिया है। मंगलवार से कालेज में नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है। नामांकन के बाद सभी प्रत्याशियों के पर्चे सही पाये गगये। कालेज में छात्रसंघ चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए कालेज प्रबंधन ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. अनिल कुमार सैनी और डा. नीरज नौटियाल को नियुक्त किया है, जिनकी देखरेख में चुनाव संपन्न कराये जायेंगे।
छात्रसंघ चुना में एबीवीपी और निर्दलियों में सीधी टक्कर
चुनाव में एबीवीपी और निर्दलीयों के बीच सीधी टक्कर है। एबीवीपी ने जहां छात्र अध्यक्ष पद के लिए महक नेगी, महासचिव पद हेतु अनामिका, उपाध्यक्ष पद के लिए सुशांत सिंह, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए करन सिंह, कोषाध्यक्ष पद हेतु नितिका और सह सचिव पद पर चुनाव के लिए हिमांशु सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया है, ठीक उसी प्रकार अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय उम्मीदवार प्रेरणा बडोला, उपाध्यक्ष के लिए साक्षी गिरी, महासचिव के लिए सागर बिंजोला, सह सचिव के लिए लक्ष्मी, कोषाध्यक्ष पद के लिए निकिता और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए अमन सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव में ताल ठोक रहे हैं।
मतदान के लिए सुरक्षा चाक चौबंद
राजकी डिग्री कालेज बिथ्याणी में अंग्रेजी के प्रोफेसर सुनील देवराड़ी का कहना है कि मतदान में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न न हो, इसके लिए कालेज प्रशासन की तरफ से पूरी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। पुलिस और क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) की देखरेख में मतदान कालेज परिसर में सुबह आठ बजे शुरू हो जायेगा, जो कि एक बजे तक चलेगा। मतदान के बाद चुनाव अधिकारियों की देखरेख में मतों की गणना के बाद विजयी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया जायेगा।
ताजा और तेेज खबरों के लिए लाग इन करें https://sarthakpahal.com/