उत्तराखंडक्राइमबड़ी खबरयूथ कार्नरसामाजिक

प्रेमी जोड़ी की शादी को लेकर देहरादून एसडीएम कोर्ट में जमकर हंगामा, हाथापाई

Listen to this article

देहरादून। हिंदू युवक व मुस्लिम युवती की कोर्ट मैरिज के दौरान एसडीएम कोर्ट परिसर में जबरदस्त हंगामा हो गया। देहरादून कोर्ट परिसर में अलग-अलग समुदाय के युवक और युवती शादी के पहुंचे, जिसके बाद युवती पक्ष के लोग भी कोर्ट पहुंच गये। घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भी कोर्ट परिसर में इकट्ठा हो गये। जिसके बाद कोर्ट परिसर में जमकर हंगामा हुआ। हंगामा के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। माहौल बिगड़ता देख पुलिस सुरक्षा के बीच युवक और युवती दोनों के बयान एसडीएम कोर्ट में दर्ज करो गये। युवती के परिजनों की आपत्ति के बाद एसडीएम कोर्ट ने अगली तिथि दे दी। जिसके बाद युवक और युवती को पुलिस सुरक्षा के साथ घर भेज दिया गया।

युवती के परिजनों ने लगाया जबरन शादी का आरोप
जानकारी के अनुसार माजरा निवासी 22 की युवती और चंद्रबनी निवासी 22 साल का युवक एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं। अलग-अलग धर्म के होने के कारण पारिवारिक मंजूरी न मिलने से वे विवाह नहीं कर पा रहे थे। दोनों ने कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन किया थी, जिसकी शुक्रवार को तारीख थी। तारीख पर पहुंचते ही पहले युवती के भाई ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। युवती के परिजनों ने कोर्ट में आपत्ति जताई। उनका कहना था कि युवक उनकी बेटी से जबरन शादी कर रहा है, जबकि युवती ने बयान दर्ज कराया कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से शादी कर रही है। इसके बाद दोनों पक्षों के वकीलों के बीच इस मुद्दे को लेकर गरमागरम बहस हुई।

कोर्ट परिसर में जमकर हुआ हंगामा, हाथापाई
कुछ ही देर में हालात इतने तनावपूर्ण हो गये कि दोनों पक्षों में मारपीट भी होने लगी। जब हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को इस बात की भनक लगी तो वे भी कोर्ट परिसर पहुंच गये। दोनों तरफ से लोगों के इकट्ठे होने पर कोर्ट परिसर में जमकर हंगामा शुरू हो गया। पुलिस को सूचना मिलने के बाद सीओ सिटी सहित कोतवाली पुलिस फोर्स भारी संख्या में कोर्ट परिसर में पहुंच गयी। कई घंटों की मशक्कत के बाद मामले को जैसे-तैसे शांत कराया गया। https://sarthakpahal.com/

पुलिस सुरक्षा के बीच दोनों को घर तक पहुंचाया गया
नगर कोतवाली थाना प्रभारी सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि पुलिस सुरक्षा के बीच युवक युवती के एसडीएम कोर्ट में बयान करवाए गये। युवती के परिजनों की आपत्ति पर एसडीएम कोर्ट ने अगली तारीख लगा दी। साथ ही युवक और युवती को पटेल नगर कोतवाली पुलिस की कड़ी सुरक्षा के साथ कोर्ट परिसर से उनके घर तक पहुंचाया गया। अदालत ने एक हफ्ते का समय दिया है। कोर्ट के आदेश पर उन्हें 30 दिसम्बर तक सुरक्षा भी प्रदान की गयी है।

कोर्ट परिसर में दोनों पक्षों की तरफ से शादी को लेकर हंगामा हुआ था। लिहाजा कोर्ट के बाहर फोर्स तैनात कर दी गयी थी। युगल को पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराई गयी है।
सरिता डोभाल, एसपी सिटी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button