देहरादून। प्रदेशभर में दो साल बाद महाविद्यालयों में दो साल बाद छोटी सरकार का गठन होगा। इसके लिए मतदान प्रक्रिया जारी है। छात्र अपनी पसंद के उम्मीदवार के लिए मतदान कर रहे हैं। प्रदेश के 119 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय व चार सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों यानि कुल 123 महाविद्यालयों में सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक मतदान होगा। उसके तुरंत बाद मतों की गिनती होगी और शाम को सभी कालेजों के छात्र संघ चुनाव परिणाम घोषित कर दिये जाएंगे। प्रदेशभर के 119 राजकीय महाविद्यालय, तीन राज्य विश्वविद्यालयों श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विवि, कुमाऊं विवि हल्द्वानी व सोबन सिंह जीना विवि अल्मोड़ा से संबद्ध हैं। https://sarthakpahal.com/
डिग्री कालेज बिथ्याणी में अस्सी प्रतिशत मतदान
डिग्री कालेज बिथ्याणी में चुनाव अधिकारी अधिकारी डा. अनिल कुमार सैनी और डा. नीरज नौटियाल की देखरेख में छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। चुनाव में लगभग अस्सी फीसदी छात्रों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
लिंगदोह कमेटी के नियमों का सख्ती से पालन
छात्र संघ चुनाव के दौरान लिंगदोह कमेटी के नियमों का सख्ती से पालन करवाया गया। इन चुनावों में राजनीतिक दलों की प्रतिष्ष्ठा भी दांव पर लगी है। छात्र संघ चुनाव में मुख्यत: भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई), अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप), आर्यन, सत्यम शिवम छात्र संगठन, एसएफआई के निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं।
अभाविप और एनएसयूआई ने सभी कालेजों में उतारे प्रत्याशी
अभाविप और एनएसयूआई ने लगभग सभी कालेजों में अपने-अपने प्रत्याशी उतारे हैं। अन्य छात्र संगठन कुछ ही कालेजों में लड़ हे हैं। प्रदेश के सबसे बड़े कालेज डीएवी पीजी कालेज देहरादून व एमकेपी कालेज हल्द्वानी में 10 हजार से अधिक छात्र मतदाता हैं।
शनिवार को छात्रसंघ चुनाव प्रदेश के तीन विवि से संबंध सभी राजकीय कालेजों व चार सहायता प्राप्त अशासकीय कालेज में एक ही दिन संपन्न होंगे। सभी कालेज प्रशासन से शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिये गये हैं।
महाबीर सिंह रावत, उच्च शिक्षा निदेशक