900 किलो नकली (सिंथेटिक) पनीर और मावा जब्त

देहरादून। 900 किलो नकली (सिंथेटिक) पनीर और मावा को खाद्य सुरक्षा विभाग ने जब्त कर पुलिस की निगरानी में नष्ट कर दिया। यह नकली पनीर सहारनपुर से लाया जा रहा था। उपायुक्त गढ़वाल आर एस रावत व जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पी सी जोशी के नेतृत्व में अभियान चलाकर नकली पनीर व मावा की सप्लाई करने वाले तीन वाहनों को पकड़ा। उनके कब्जे से 900 क्विंटल पनीर नष्ट कर दिया।
900 किलो नकली पनीर व मावा की सप्लाई सहारनपुर और इसके आसापास के इलाकों से की जा रही थी। खाद्य सुरक्षा विभाग ने अभी दो दिन पहले हरिद्वार में भी सप्लाई करने को लाया गया नकली पनीर पकड़कर नष्ट किया था।
रविवार को खाद्य सुरक्षा विभाग और खाद्य जिला सुरक्षा अधिकारी के संयुक्त अभियान ने भंडारी बाग और नेहरू कोली में अभियान चलाकर डेढ़ माह के भीतर करीब डेढ़ हजार किलो नकली पनीर जब्त कर चुके हैं। एक वाहन में चार क्विं., दूसरे वाहन में तीन क्विं. और तीसरे वाहन में दो क्विं. कुल 9 क्विं. नकली पनीर और मावा की सप्लाई होटलों और रेस्टरों में की जाने वाली थी। वाहन चालकों ने पूछताछ में बताया कि वे पहले भी कई रेस्तरां और होटलों में इस तरह की सप्लाई कर चुके हैं।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पी सी जोशी ने बताया कि पनीर के पांच सैंपल रुद्रपुर लैब भेजे गये हैं। वहीं पकड़ा गया पनीर को पुलिस की मौजूदगी में नगर निगम के डंपिंग जोन में नष्ट किया गया। जिलाधिकारी डा. आर राजेश का कहना है कि सिंथेटिक पनीर और मावा की सप्लाई करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जायेगा।
टीम के अभियान में शामिल वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश सिंह, संजय तिवारी, मंजू रावत, योगेंद्र पांडेय, एफडीए विजिलेंस के उपनिरीक्षक जगदीश रतूड़ी, संजय सिंह आदि शामिल रहे।