कार सवार ने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मारकर रौंदा, एक की मौत एक घायल

हल्द्वानी। होली के दिन हल्द्वानी में सड़क हादसे में एक युवती की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि दूसरी जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। मृतका का पहचान हर्षिता वर्मा के रूप में हुई है। कार चालक टक्कर मारने के बाद युवती को कुचतले हुए फरार हो गया, हालांकि पुलिस ने बाद में कार चालक गिरफ्तार कर एसयूवी को भी कब्जे में ले लिया है। सड़क हादसे के बाद लोगों ने थाने में जमकर प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया। https://sarthakpahal.com/
जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर हर्षिता वर्मा अपनी दोस्त नव्या को होली खेलने के बाद उसके घर छोड़ने स्कूटी से जा रही थीं। टू-व्हीलर सवार दोनों लड़कियां जैसे ही हीरा नगर केवीएम स्कूल के पहुंची, तभी तेज रफ्तार टाटा सफारी ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार चालक कार के आगे सड़क पर गंभीर रूप से घायल हर्षिता को रौंदते हुए फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल हर्षिता को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हर्षिता दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी में जाब करती थी। होली की छुट्टी वह घर आई हुई थी। हर्षिता के पिता संजीव वर्मा पेपर मिल के मालिक हैं। एसएसआई विजय मेहता का कहना है कि कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।