लड़की किसी की सगी नहीं होती, फेसबुक पर वीडियो डालकर युवक ने की आत्महत्या
लखीमपुरखीरी। लड़की किसी की सगी नहीं होती, फेसबुक पर वीडियो पर डालकर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के लखीमपुरखीरी में प्यार में धोखा खाए युवक ने जहर खाकर जान दे दी। आत्महत्या करने से पहले युवक ने अपनी प्रेमिका और उसके परिवार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इस मामले में पुलिस ने युवक के पिता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।
यूपी के लखीमपुरखीरी में एक युवक ने गर्लफ्रेंड से धोखा मिलने पर जहर खाकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड करने से पहले युवक ने एक वीडियो बनाया और फेसबुक पर पोस्ट कर दिया। वीडियो में युवक ने अपनी प्रेमिका और उसके परिवार वालों का जिक्र किया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया।
गोला कस्बे के पूर्वी दस्ताना मोहल्ले के सचिन दीक्षित का उसके मोहल्ले की लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोप है कि सचिन लाखों रुपये अपनी प्रेमिका और उसके परिवार वालों पर खर्च कर चुका था। सचिन प्रेमिका के साथ शादी करना चाहता था, लेकिन उसकी प्रेमिका और उसका परिवार शादी से इनकार कर रहा था।
मृतक के पिता ने उसकी प्रेमिका और परिजनों पर किया केस दर्ज
इसके बाद से युवक परेशान रहने लगा। वह गोला से करीब 20 किमी दूर हैदराबाद थाना क्षेत्र में अपने फार्म हाउस पर गया और वहां प्रेमिका और उसके परिजनों को सजा दिलाने की बात कहते हुए एक वीडियो बनाकर फेसबुक पर पोस्ट कर दिया। इसके बाद जहर खाकर जान दे दी। मृतक के पिता ने सचिन की प्रेमिका और उसके परिजनों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
फेसबुक पर पोस्ट वीडियो में कही ये बात
मृतक सचिन 3.35 सेकेंड के वीडियो में कहता दिख रहा है कि जैसा कि पहले वीडियो में हमने आप लोगों को बता रखा है, अपलोड मैं दोनों वीडियो कर दूंगा, लेकिन हम इतना चाहते हैं कि मेरी मौत खाली न जाए। सचिन ने लड़की के परिजनों को लेकर कहा कि उन लोगों ने हमें मेंटली हैरेस किया है, जो आज इस कंडीशन तक हम पहुंच गये हैं।
उसने आगे लिखा कि हम चाहते हैं कि हम जिंदा रहकर भी सजा इन्हें दिला सकते थे, लेकिन उसमें विक्टिम कम होते, क्योंक लड़की के आगे लड़की की कहां चलती है। मेरे सारे इमोशंस, सारी खुशियां, ऐसे समझो कि हमें यह दुनिया विदआउट कलर लगती है, तो हम यहीं चाहेंगे कि उन्हें सजा मिले। मृतक सचिन ने वीडियो में कहा गुडबाय एवरीवन। सीख लेना भैया, हम तो सीख नहीं पाए, लेकिन आप लोग ही सीख ले लेना कि ‘लड़की किसी की सगी नहीं होती।’ https://sarthakpahal.com/