देहरादून। सरकार की बिल लाओ इनाम पाओ योजना पर पलीता लगा रहे हैं वित्त मंत्री के बेटे। ऋषिकेश विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे जयेंद्र रमोला ने प्रेस कांफ्रेंस कर वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर स्टाम्प चोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ तो राज्य सरकार ‘बिल लाओ, इनाम पाओ’ योजना चला रही है, दूसरी तरफ कैबिनेट मंत्री के पुत्र पीयूष अग्राल सरकार को जीएसटी चोरी कर लाखों की चपत लगा रहे हैं।
बिल लाओ इनाम पाओ योजना का मखौल
बुधवार को देहरादून में पत्रकारों को संबोधित करते हुए जयेंद्र रमोला ने कहा कि सरकार करोड़ों रुपये के होर्डिंग्स लगाकर राज्य के आमजनों और व्यापारयों को कर जमा करने पर व जीएसटी के बिल लाने पर इनाम व कर चोरी, राजस्व चोरी करने पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने का संदेश दे रही है, तो वहीं दूसरी तरफ स्वयं वित्त मंत्री के बेटे पीयूष गोयल राजस्व चोरी कर सरकार को लाखों का चूना लगा रहे है।
उन्होंने कहा कि मंत्री के बेटे ने 15 अक्टूबर को अपने एक साथी के साथ नरेंद्र नगर में भूमि खरीदी। रजिस्ट्री में यह दर्शाया गया कि विक्रीत भूमि खाली है, इसमें कोई पेड़, बाग, निर्माण आदि नहीं है, जबकि उक्त भूमि पर विक्रेता का घर मौजूद है। इस तरह सर्कल रेट के आधार पर उस पर स्टांप शुल्क डेढ़ लाख बनना चाहिए था, जिसको मंत्री के पुत्र ने सरकार से छुपाने का काम किया है।
नाम पता भी गलत दर्शाया गया
कांग्रेस नेता ने कहा कि मंत्री के पुत्र पर गलत नाम व पता दर्शाने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि मंत्री के बेटे के आधार कार्ड के आधार पर जो पता दिखाया गया है वह ऋषिकेश का है, जबकि उनके बेटे का आधार कार्ड डोईवाला के पते पर बना हुआ है। यह भी अपने आप में अपराध की श्रेणी में आता है। उन्होंने कहा कि कुछ सालों में वित्त मंत्री और उनके बेटे द्वारा करोड़ों की अकूत संपत्ति की खरीद-फरोख्त की गयी, जिसकी जांच केंद्र सरकार को प्रवर्तन निदेशालय के माध्यम से करवानी चाहए। रमोला ने मुख्यमंत्री से मांग की कि उपरोक्त प्रकरण पर कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि भविष्य में कोई भी सरकार को राजस्व का चूना न लगा सके। https://sarthakpahal.com/