
यमकेश्वर। द्वारीखाल ब्लाक के घंडालू बैंड के पास एक कार अचानक अनियंत्रित होकर खाई मे गिर गयी। इससे कार में सवार एक अध्यापिका की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसे के बाद क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है।
प्राथमिक विद्यालय गूम में तैनात थी शिक्षिका
जानकारी के अनुसार द्वारीखाल ब्लाक के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय गूम में तैनात शिक्षिका चित्रा कन्नौजिया विद्यालय से छुट्टी होने के बाद अपने पति के साथ अपनी कार से सिलोगी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान जब वे घंडालू बैड के पास पहुंचे ही थे कि अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क गयी। इस दौरान लोगों की नजर जब दुर्घटनाग्रस्त कार पर पड़ी तो वे उनकी मदद के लिए दौड़े, किंतु तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। दुर्घटना में उनके पति की हालत भी नाजुक बनी हुई है। उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इस मार्ग पर करीब तीन महीने पहले भी एक वाहन खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।
मार्ग पर हमेशा बना रहता है खतरा
इस सड़क की स्थिति बहुत खराब है। रोजाना गूम, घंडालू, हथनूड़, कुठार, पोगठा, मैठाणा, किनसुर, तैड़ी, कौंदा, क्यार, उमन आदि गांवों से सैकड़ों लोग रोजमर्रा का सामान लेने आते जाते रहते हैं। आवागमन करते समय हर समय किसी न किसी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। यदि लोक निर्माण विभाग/पीएमजीएसवाई द्वारा इस मार्ग पर आवागमन सुचारू नहीं किया गया तो कभी भी बड़े हादसे को नकारा नहीं जा सकता। https://sarthakpahal.com/