
देहरादून। एक करोड़ से ज्यादा की कीमत और जबर्दस्त फीचर्स के बावजूद मर्सिडीज बेंज आग में खाक हो गयी। हादसे के तुरंत बाद कार में आग लग गयी। हालांकि आग के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। ऋषभ पंत ने बताया कि वो किस तरह कार की खिड़की तोड़कर बाहर निकले। पंत सुबह दिल्ली से रुड़की आ रहे थे कि नार्सन बार्डर पर उनकी मर्सिडीज रेलिंग से टकरा गयी। सूत्रों के अनुसार कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह हवा में उछलकर काफी दूर जा गिरी। गनीमत रही कि पंत एक्सीडेंट के बाद कार का शीशा तोड़कर बाहर आ गये। देखते ही देखते मर्सिडीज बेंज पूरी तरह आग के हवाले हो गयी। इस हादसे में उन्हें काफी चोट आई है, उनका देहरादून के मैक्स में इलाज चल रहा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार कार पंत स्वयं ड्राइव कर रहे थे। अचानक झपकी लगने के कारण कार अनियंत्रित होकर सड़क पर डिवाइडर से जा टकराकर आग में स्वाहा हो गयी।
जबर्दस्त सेफ्टी फीचर्स से लैस है मर्सिडीज कार
पंत की कार में कई एडवांस फीचर्स हैं। जिसमें मर्सिडीज बेंज इंटेलिजेंट ड्राइव, एक्टिव पार्किंग एसिस्ट, अटेंशन असिस्ट, क्रासविंड असिस्ट एलईडी इंटेलिजेंट लाइट सिस्टम, डाउनहिल स्पीड रेगुलेशन, डायरेक्ट स्टीयर सिस्टम, एडाप्टिव हाई बीम एसिस्ट प्लस और इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम इत्यादि शामिल है। इसके अलावा चाइल्ड सेफ्टी लाक, 6 एयरबैग, सीट बेल्ट वार्निंग टायर प्रेशर मानिटर, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम, इंजन चेक वार्निंग, आटोमैटिक हैडलैम्प जैसे फीचर्स भी इस कार में उपलब्ध हैं।
जबर्दस्त फीचर के बाद भी आग आखिर क्यों लगी?
जैसा कि पंत बता चुके हैं कि नींद लग जाने के कारण कार अनियंत्रित हो गयी और हादसा हो गया, लेकिन ये सवाल अभी भी वैसे ही है कि आखिर तत्काल कार में आग कैसे लग गयी। हालांकि कार में आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है, जो कि जांच का विषय है। https://sarthakpahal.com/