
अहमदाबाद। नरेंद्र मोदी के आम नागरिक से प्रधानमंत्री बनने के सफर की गवाह रहीं हीरा बेन मोदी दुनिया से विदा हो चुकी हैं। पीएम मोदी की मां हीराबेन का निधन हो गया है। वह 100 साल की थीं। हाल ही में उन्हें खराब स्वास्थ्य होने के कारण अस्पताल मे भर्ती कराया गया था। पीएम मोदी ने आज के अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। वह दिल्ली से अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। यहां वह अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा मोदी के निधन के बाद पूरा देश शोक में डूब गया है। सोशल मीडिया पर जहां हजारों लोग दुख जता रहे हैं वहीं कई बड़े नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने ट्वीट कर दुख जताया है।
अपनी मां के निधन पर भावुक हुए प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मां के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से। https://sarthakpahal.com/