
उत्तरकाशी। उत्तराखंड की शांत वादियों में भी विष घोलने की पाकिस्तान ने नापाक हरकत उजागर हुई है। उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ के तुल्याड़ा गांव के जंगलों में पाकिस्तानी झंडों के साथ कुछ गुब्बारे मिले हैं। शुक्रवार को पाकिस्तान का झंडा, लाहौर बार एसोसिएशन का झडा गैस के गुब्बारों के साथ चिन्यालीसौड़ में झाड़ियों में गिरा मिला। स्थानीय खुफिया एजेंसियों का कहना है कि ये गुब्बारे पाकिस्तान से उड़कर आए हैं।
केंद्रीय और राज्य की सभी खुफियां एजेंसियां तत्काल इस बात लगाने में जुट गयी हैं आखिरकार दो भाषाओं में लिखा पाकिस्तानी झंडा गैस के गुब्बारों के सहारे सीमा पार से इतनी दूर उत्तराखंड के उत्तरकाशी में पहुंच सकता है या कही ऐसा तो नहीं कि पहाड़ से ही इसे छोड़ा गया हो। इसे पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई की घुसपैठ भी मानी जा रही है। सूत्रों के मुताबिक डीआईजी गढ़वाल करण सिंह के अनुसार मामले में उत्तरकाशी जिले से टीम को उक्त स्थान पर भेज कर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा गया है।
शुक्रवार को चिन्यालीसौड़ के तुल्याड़ा गांव के जंगलों में करीब दो-ढाई सौ गुब्बारे मिले, जिन पर पाकिस्तान के झंडे लगे हुए थे। पाकिस्तानी झंडे दिखते ही लोगों में हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गयी। एसपी अर्पण यदुवंशी का कहना है कि गुब्बारों पर एक-दो पाकिस्तानी झंडे लगे हैं। प्रथम दृष्ट्या गुब्बारे पाकिस्तान से ही आने की बात सामने आ रही है। केंद्रीय खुफिया एजेंसी ही इसके बारे में और ज्यादा बता सकती है। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी अभिशेष रुहेला का कहना है कि स्थानीय खुफिया एजेंसी से इसकी सूचना मिली है। मामले की जांच करवाई जा रही है। https://sarthakpahal.com/