नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पूरे देश को झकझोर देने वाले राजधानी में युवती की मौत मामले की विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। वहीं, पुलिस ने माना है कि बाहरी दिल्ली इलाके में टक्कर मारने के बाद कार सवार युवकों ने सुल्तानपुरी से कंझावला तक युवती को करीब 13 किमी तक घसीटा था। सुल्तानपुरी कांड के पांचों आरोपियों ने जब कंझावला रोड पर जोंटी गांव के पास कार रोकी तो उन्होंने युवती को कार में फंसा देखा। आरोपियों ने युवती को कार के नीचे से निकाला और खुले आसमान के नीचे फेंककर चले गए।
शालिनी सिंह के नेतृत्व में जांच कमेटी गठित
केंद्रीय गृहमत्री के निर्देश मिलते ही दिल्ली पुलिस ने विशेष आयुक्त शालिनी सिंह के नेतृत्व में जांच कमेटी गठित की है। पांचों आरोपियों दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), किशन (27), मिथुन (26) व मनोज मित्तल को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अजय सिंह परिहार ने सोमवार को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। विशेष आयुक्त (कानून व्यवस्था), सागर प्रीत हुड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आरोपियों पर गैर इरादतन हत्या व आपराधिक साजिश की धारा जोड़ी गई है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद बढ़ेंगी और धाराएं
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अन्य धाराएं भी लगाई जा सकती हैं। आरोपियों को वारदात स्थल पर ले जाकर बयान से घटना का मिलान किया जाएगा। सीसीटीवी के आधार पर घटनाक्रम की जांच की जाएगी। वाहन की भी फोरेंसिक जांच की जाएगी।
दोषियों को हो फांसी की सजा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और उन्हें फांसी पर लटकाया जाए। मुख्यमंत्री ने इस बारे में उपराज्यपाल वीके सक्सेना से सोमवार को सख्त कार्रवाई की बात कही। https://sarthakpahal.com/
उपराज्यपाल ने कहा शर्म से झुक गया सिर
दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना ने घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट किया कि इस अमानवीय घटना से उनका सिर शर्म से झुक गया है। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।