क्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरसामाजिकस्वास्थ्य

अंजलि की सहेली के खुलासे के बाद कंझावला कांड में उठे कई सवाल

Listen to this article

नई दिल्ली। कंझावला घटना में अब तक दिल्ली पुलिस की भूमिका ही सवालों के घेरे में चल रही है। उन सवालों के जवाब मिल पाते, उससे पहले अंजलि की दोस्त निधि के कई दूसरे खुलासों ने इस मामले को और ज्यादा उलझा दिया है।

पुलिस, प्रशासन, दोस्त सब सवालों के कठघरे में
अंजलि सिंह…मात्र 20 साल की उम्र, परिवार का अकेले पेट पालने वाली लड़की, 31 दिसंबर की रात को जब घर वापस जा रही थी, एक गाड़ी की टक्कर ने उसकी जिंदगी हमेशा के लिए खत्म कर दी। उसे ऐसी दर्दनाक मौत दी गई जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है। अंजलि की जान चली गई, लेकिन पीछे कई सवाल छोड़ गयी। सवाल दिल्ली पुलिस से हैं, सवाल अंजलि की दोस्त निधि से हैं, सवाल उस प्रशासन से जो सोता रहा। इस घटना में अब तक दिल्ली पुलिस की भूमिका ही सवालों के घेरे में चल रही है।

निधि की दोस्ती पर प्रश्न चिन्ह क्यों लगा?
निधि ने एक नहीं कई खुलासे किए हैं। उसने बताया है कि आरोपी लड़कों ने जानबूझकर अंजलि को इतने किलोमीटर तक घसीटा। उसने कहा कि लड़कों को पता चल गया था कि उनकी गाड़ी के नीचे अंजलि फंसी हुई थी, फिर भी कुछ नहीं किया गया। वो बोली कि अंजलि स्कूटी चलाते समय शराब के नशे में थी। उसने कई और खुलासे भी किए हैं। निधि के ये खुलासे ही उसकी ‘दोस्ती’ पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लगाते हैं।

अब इस पूरे मामले की एक अहम कड़ी निधि इसलिए भी बन गई है क्योंकि वो इकलौती वो चश्मदीद है जो उस समय अंजलि के साथ मौजूद थी। निधि वो पहला चेहरा है, जो अंजलि के साथ आखिरी वक्त रही, जिसने हादसा अपनी आंखों से देखा है, निधि 31 दिसंबर की शाम से रात 2 बजे कार से टक्कर के वक्त तक अंजलि रही, निधि ने सबसे पहले कार को टक्कर मारते और अंजलि को कार से घसीटकर ले जाते देखा है, निधि का धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज हुआ है।

केस को उलझाते, सवाल उठाते, निधि के खुलासे
वहीं निधि ने अपनी दोस्त की मदद ना करने के बीच भी एक तर्क दिया है। इस बारे में उसने बताया कि मैं बहुत ज्यादा डर गई थी। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं। उस समय मुझे सिर्फ ये ठीक लगा कि मैं अपने घर चली जाऊं। मेरे घर में मेरी मां और नानी थीं। मैंने उन्हें घटना के बारे में सबकुछ बताया था। अब निधि के मुताबिक उसे इस बात का डर था कि कहीं वो इस मामले में ना फंस जाए, उस डर ने ही उसे अपनी दोस्त की समय मदद नहीं करनी दी। अब निधि ने एक और बड़ा दावा किया है। उसने बताया कि जिस वक्त ये हादसा हुआ तब अंजलि ने काफी शराब पी रखी थी। वो अपने होश में नहीं थी। स्कूटी चलाते समय एक बार उनकी ट्रक से भी टक्कर होने वाली थी, लेकिन तब किसी तरह से उस हादसे को टाल दिया गया। निधि ने अंजलि के बॉयफ्रेंड का भी जिक्र किया है, ये भी बताया है कि उसकी अपने बॉयफ्रेंड से लड़ाई हो गई थी। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button