देहरादून। क्रिकेटर ऋषभ पंत को लिगामेंट इंजरी के इलाज के लिए मुंबई के लीलावती अस्पताल शिफ्ट किया गया है। कार दुर्घटना में घायल ऋषभ पंत की हालत में लगातार सुधार हो रहा है, लेकिन उनके शरीर के कुछ हिस्सों में अभी भी दर्द और सूजन है। मुंबई शिफ्ट करने के लिए बीसीसीआई ने सहमति दे दी है।
कार दुर्घटना के विवाद की गुत्थी अभी भी अनसुलझी
बता दें कि क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के पीछे की वजह को लेकर चल रहे विवादों की गुत्थी अभी सुलझी नहीं है। कार डिवाइडर से क्यों टकराई? इसे लेकर अलग-अलग बयान आए हैं। पहले एक बयान डीडीसीए के निदेशक और फिर मुख्यमंत्री का भी आया था। इसमें गड्ढे को दुर्घटना का कारण बताया गया था। विवादों के बीच जब एनएचएआई की टीम मौके पर गई तो उन्होंने दुर्घटनास्थल पर गड्ढा नहीं होने की बात कही। टीम ने ये भी कहा कि मौके पर कोई पैचवर्क नहीं किया गया है। इसे लेकर एनएचएआई और सेव लाइफ फाउंडेशन दिल्ली की क्रैश इन्वेस्टिगेशन यूनिट भी मौके पर जाकर कई बार जांच कर चुकी है। इन विवादों के बीच एनएचएआई ने स्पष्ट कर दिया है कि वहां कोई गड्ढा नहीं था।
इंग्लैंड या अमेरिका में हो सकती है सर्जरी
इस अस्पताल में ऋषभ पंत बीसीसीआई से सूचीबद्ध प्रसिद्ध खेल ऑर्थोपेडिक डॉ दिनशॉ परदीवाला की देखरेख में रहेंगे. ऋषभ पंत के लिगमेंट का इलाज और सर्जरी होनी होनी है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम भी ऋषभ पंत पर निगरानी रखे हुए हैं. बयान में कहा गया है कि ऋषभ पंत को जल्द ठीक करने और उनके रिकवरी के लिए जो भी जरूरी होगा, वह किया जायेगा।
यदि बीसीसीआई की मेडिकल टीम और डॉक्टर्स ने सलाह दी तो ऋषभ पंत की सर्जरी इंग्लैंड या अमेरिका में भी हो सकती है। इस बात की जानकारी पीटीआई ने बीसीसीआई सूत्रों ने पीटीआई से कहा, ‘यदि सर्जरी की सलाह दी जाती है और जरूरत पड़ी, तो यह इंग्लैंड या अमेरिका में हो सकती है। https://sarthakpahal.com/