चूहे के बाद अब सांप का भी हुआ पोस्टमॉर्टम, रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा
बागपत। बागपत के छपरौली थाना क्षेत्र में सांप की हत्या का मामला सामने आया है। सात जनवरी की शाम को शबगा गांव में खाली पड़े प्लाट में एक युवक और उसके पिता द्वारा भाले व डंडे से प्रहार कर सांप को मौत को घाट उतार दिया गया। इसका वीडियो भी किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए मृत सांप का पोस्टमॉर्टम करवाया। जिसमें पता चला है कि उसकी पीट-पीट कर हत्या की गई है। पुलिस को शिकायत मिली थी कि अज्ञात युवक ने सांप की हत्या कर दी है।
वीडियो वायरल होने के बाद फंसा युवक
प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके बाद आरोपी युवक सांप के शव को भाले पर लटकाकर ले जा रहा था। आरोपी ने सांप के शव को जमीन में दफन भी कर दिया गया था। हालांकि पुलिस के संज्ञान में मामला आने पर सांप के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमॉर्टम के बाद सांप के शव को जला दिया गया है। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस सांप की हत्या करने वाले युवक की तलाश में जुटी हुई है। वहीं, इस तरह से सांप को मारने के बाद केस दर्ज होने और सांप का पोस्टमॉर्टम होने से मामला चर्चा में बना हुआ है।
वन रक्षक की तहरीर पर केस दर्ज किया गया
मामले को लेकर वन रक्षक संजय कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपित स्वालीन पुत्र सत्तार के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले के लेकर क्षेत्राधिकारी बागपत देवेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की पड़ताल की जा रही है। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी हुई है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर इस कृत्य के लिए उसे सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। https://sarthakpahal.com/