कोटद्वार।विकास खंड दुगड्डा के एक अशासकीय माध्यमिक विद्यालय में स्कूल के बच्चों के लिए एक एनएसएस कार्यक्रम आयोजित किया गया था। आयोजित विशेष शिविर कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी द्वारा स्वयंसेवी छात्रा को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले की शिकायत मिलने पर डीईओ माध्यमिक पौड़ी ने खंड शिक्षा अधिकारी दुगड्डा को जांच सौंप दी है। उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए बीईओ को जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट दिए जाने के निर्देश दिए हैं।
विकास खंड दुगड्डा के एसजीआरआर इंटर कालेज दिउला पौखाल के एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया था, जिसे क्षेत्र के ही एक जूनियर स्कूल में आयोजित किया गया था। शिविर में एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किसी बात को लेकर स्वयंसेवी छात्रा को पीटने का मामला प्रकाश में आया है। किसी ने उक्त मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया, जो वायरल हो रहा है।
मामले की शिकायत के बाद विभाग ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। डीईओ माध्यमिक शिक्षा रामेंद्र कुशवाहा ने बताया कि शिविर एक जनवरी से सात जनवरी तक चला था। इस मामले में प्रधानाचार्य ने स्कूल में छुट्टी होने के चलते मामले में कार्रवाई न करने की बात कही है। इस संबंध में जब एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी को फोन किया गया तो उधर से कोई जवाब नहीं मिला। डीईओ का कहना है कि बीईओ दुगड्डा को मामले की जांच सौंपकर दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जाएगी। https://sarthakpahal.com/