यमकेश्वर। अजमीर-उदयपुर गेंद मेला एवं विकास समिति थलनदी में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गिंदी कौथिग 2023 का 10 जनवरी 2023 को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आगाज हो चुका है। 10 एवं 11 जनवरी से बालक बालिकाओं की दौड़ प्रतियोगिताओं से इस सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है।
12 जनवरी को प्रात: 11 बजे से अंडर 14 कबड्डी एवं ग्रामीण स्तरीय कबड्डी का आयोजन किया जायेगा। 13 जनवरी को प्रात: 11 बजे से महिला और बालिकाओं की कुर्सी दौड़ का तथा महिला मंगल दलों की सांस्कृतिक प्रतियोगिता का भी इसी दिन आयोजन होगा। इसी दिन वालीबाल प्रतियोगिताओं की इंट्री एवं टाई सायंकाल तीन बजे होगी। वालीबाल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक टीमें प्रवेश शुल्क 500 रुपये आयोजक अजमीर-उदयपुर गेंद मेला एवं विकास समिति थलनदी के पास जमा कर सकते हैं।
रस्साकस्सी और वालीबाल प्रतियोगिता की शुरुआत 14 जनवरी से
14 जनवरी को प्रात:11 बजे से महिला और पुुरुषों की रस्साकस्सी तथा वालीबाल प्रतियोगिताओं की शुरुआत होगी। 15 जनवरी को महिला और पुरुष दोनों वर्गों की रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता तथा वालीबाल प्रतियोगिता का फाइनल खेला जायेगा। वालीबाल प्रतियोगिता जीतने वाली टीम को ट्राफी के साथ 5,100 रुपये तथा उपविजेता को ट्राफी के साथ 3,100 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। https://sarthakpahal.com/
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होगा मेले का समापन
15 जनवरी को दोपहर 1 बजे अजमेर पट्टी व उदयपुर पट्टी के बीच पारंपरिक रूप से गेंद खेली जायेगी। गिंदी कौथिग का समापन कुमाऊंनी छोला नृत्य एवं गढ़वाली कुमाऊंनी लोक संगीत का आयोजन से होगा, जिसमें स्थानीय कलाकार अपने प्रस्तुतियों से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। इस अवसर पर से लोक गायकों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों पेश किये जायेंगे।