उत्तरप्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशपर्यटनबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

देर रात ऋषिकेश में उफनती बीन नदी में फंसी कार, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

Listen to this article

यमकेश्वर। देर रात लगभग 1 बजे ऋषिकेश में उफनती बीन नदी एक कार फंस गयी, जिसमें नोेएडा के दो और एक युवक ऋषिकेश का था। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और कार को मुश्किल से सुरक्षित निकाला।

यमकेश्वर प्रखंड क्षेत्र में हो रही भारी वर्षा के कारण ऋषिकेश और चीला के बीच होकर बहने वाली बीन नदी कभी भी उफान पर आ जाती है। इस बात से अनजान कार सवार तीन लोग बीच नदी में फंस गये। यह सभी लोग हरिद्वार से ऋषिकेश की ओर आ रहे थे।

आपदा कंट्रोल रूम को मिली सूचना
एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि सोमवार देर रात लगभग 1 बजे आपदा कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि हरिद्वार वाया चीला ऋषिकेश आ रहे कार सवार तीन लोग बीन नदी में फंस गये हैं। नदी में उफान आ रखा था, मगर कार सवार व्यक्तियों को इस बात की जानकारी नहीं थी। इन्होंने रात अंधेरे में ही कार नदी के रास्ते पर ले जाने की कोशिश की। इस समय ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ है। गंगा चेतावनी स्तर से 80 मीटर नीचे बह रही है। वहीं, बारिश के बाद जाखन, सौंग, सुसवा, बीन और चंद्रभागा नदी का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है।

रस्सी के सहारे कार को किया रेस्क्यू
यह सभी लोग कार सहित बीच नदी में फंस गये। मदद के लिए इन्होंने आपदा कंट्रोल रूम को सूचित किया, जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ढालवाला सेंटर से मौके पर पहुंची। रस्सी के सहारे कार को किसी तरह से बाहर निकाला गया। इसमें सवार तीन लोग मनीष जखमोला (31) पुत्र श्री भगवती प्रसाद, ऋषिकेश, विकास उनियाल (36) पुत्र प्रकाश उनियाल निवासी नोएडा उत्तर प्रदेश, सूरज सिंह (28) पुत्र भानु प्रताप सिंह नोएडा उत्तर प्रदेश को रेस्क्यू कर सुरक्षित नदी से बाहर निकाला गया।

नदी कभी भी उफान पर आ जाती है
बता दें कि वर्षा ऋतु में बीन नदी में कभी भी उफान आ जाता है। रामनगर नैनीताल में इस तरह की घटना में नौ लोगों ने जान गंवाई है। फिर भी पुलिस प्रशासन की ओर से इस जगह कोई सुरक्षा उपाय नहीं किये गये हैं। नदी में उफान को लेकर दोनों ही विभाग इस घटना को देखते हुए अलर्ट मोड पर नजर आए। जिस स्थान पर नदी स्थित है, उससे पूरेव चीला में वन विभाग और पुलिस की चोकी स्थित है। इतनी रात को यहां आने वाले कार सवार लोगों को रोकने की किसी ने कोशिश भी नहीं की।

https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button