गाजीपुर के चार दोस्तों की दुखद कहानी, जिन्होंने नेपाल प्लेन क्रैश में जान गंवा दी
गाजीपुर। नेपाल प्लेन हादसे के बाद गाजीपुर के चार दोस्तों की दर्दनाक मौत से हर कोई अचंभित है। इस हादसे में सोनू जायसवाल, विशाल शर्मा, अनिल राजभर और अभिषेक कुशवाहा की जान चली गयी, जिनकी उम्र 23 से 28 साल के बीच थी।
चारों दोस्त नेपाल घूमने गये थे
नेपाल के पोखरा में हुए प्लेन हादसे में अब तक 72 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में चार युवक, यूपी गाजीपुर के रहने वाले थे। चारों नेपाल घूमने गये थे। इनमें से सोनू जायसवाल ने हादसे से चंद सेकंड पहले लाइव वीडियो बनाना शुरू किया था, जो प्लेन हादसे के बाद भी जारी रहा। यानी सोनू के लाइव वीडियो में ही पूरा प्लेन हादसा कैद हो गया।
बस से जाने वाले थे पोखरा, लेकन अचानक बदला था प्लान
इस हादसे से कई लोग सदमे में हैं, उनमें से एक हैं दिलीप वर्मा। दिलीप वर्मा चारों दोस्तों के दोस्त हैं। उन्होंने बताया कि चारों ने पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन के बाद वीडियो बनाया था और बता रहे थे कि बस से पोखरा जाने वाले हैं, लेकिन अचानक ही कार्यक्रम बदल गया और सबने प्लेन का टिकट ले लिया, जो कि उनका आखिरी सफर साबित हुआ। सोनू जायसवाल की बीयर की दुकान थी। वह चार भाइयों में सबसे छोटे थे और घर से अलग वाराणसी में रहते थे। सोनू की दो बेटियां और एक बेटा है। सोनू के साथ ही अलावलपुर निवासी विशाल शर्मा भी गया था। जान गंवाने वाले चारों में से सबसे छोटे विशाल शर्मा ही हैं।
सोनू, अनिल, विशाल और अभिषेक सभी दोस्त थे। बीते 12 जनवरी को अनिल राजभर, विशाल शर्मा और अभिषेक कुशवाहा एक साथ वाराणसी के सारनाथ पहुंचे, जहां से सोनू जायसवाल को साथ लेकर नेपाल के काठमांडू के लिए रवाना हुए। सभी दोस्त रविवार सुबह काठमांडू से फ्लाइट पकड़कर पोखरा के लिए रवाना हुए। https://sarthakpahal.com/
प्लेन क्रैश के समय फेसबुक लाइव था सोनू
प्लेन पोखरा और काठमांडू के बीच में खराब मौसम के कारण क्रैश हो गया। दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले सोनू अपने फोन से फेसबुक लाइव कर रहा था। इस दर्दनाक हादसे के बाद सभी के घर मातम छाया है। सभी मध्यम और गरीब परिवार के मेहनतकश लड़के थे, जो अपने दम पर जीवन जीना चाहते थे।