खेलदेश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरवीडियो

कोहली की ‘विराट’ पारी ने लगा दी श्रीलंका की लंका, वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत, VIDEO

Listen to this article

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत ने तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में श्रीलंका को 317 रन से हरा दिया। कोहली की ‘विराट’ पारी और सिराज की घातक गेंदबाजी ने श्रीलंका की लंका लगा दी। यह वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम था। उन्होंने 2008 में आयरलैंड को 290 रन से हराया था। वहीं, भारतीय टीम का पिछला रिकॉर्ड 257 रन से जीत का था, जो उन्होंने 2007 में बरमूडा के खिलाफ हासिल की थी।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 390 रन बनाए थे। शुभमन गिल ने 116 रन और विराट कोहली ने 166 रन की नाबाद पारी खेली थी। जवाब में श्रीलंका की टीम ने 22 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 73 रन बनाए। अशेन बंडारा चोटिल होने की वजह से मैदान पर नहीं आ सके। इस तरह टीम इंडिया ने 317 रन से जीत दर्ज की। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके और एक खिलाड़ी को रन आउट किया। मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव को दो-दो विकेट मिले।

भारत में सबसे शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज, तोड़ा सचिन का रिकार्ड

इसके अलावा कोहली इकलौते ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंन श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं। कोहली लंका के खिलाफ 10 शतक लगा चुके हैं। वहीं, कोहली ने अपने करियर की दूसरी सर्वोच्च पारी खेली। साथ ही एक पारी में सबसे ज्यादा 8 छक्के लगाकर भी रिकार्ड अपने नाम किया। दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मैच में विराट कोहली ने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने भारत में 21वां शतक ठोका और सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया।

सचिन तेंदुलकर ने भारतीय सरजमीं पर साल 2011 में अपना आखिरी शतक साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था। विराट कोहली ने ये रिकॉर्ड तोड़ दिया और अपने घर में सबसे ज्यादा वनडे सेंचुरी जड़ने वाले वह नंबर 1 बल्लेबाज बन गए। अब तक 103 मैचों में 21 शतक- विराट कोहली, 164 मैचों में 20 शतक-सचिन तेंदुलकर, 69 मैचों में 14 शतक-हाशिम अमला, 153 मैचों में 13 शतक-रिकी पोंटिंग और 110 मैचों में 12 शतक-रॉस टेलर के नाम दर्ज हैं। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button