स्पोर्ट्स डेस्क। तिरुवनंतपुरम में खेले गए आखिरी वनडे मैच में एक बड़ा हादसा हो गया। श्रीलंका के दो खिलाड़ी फील्डिंग करते समय आपस में टकरा गये। जिन्हें स्ट्रेचर मंगाकर मैदान से अस्पताल पहुंचाया गया। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए क्लीन स्वीप कर लिया है। श्रीलंका के सामने जीत के लिए 391 रन का लक्ष्य था, लेकिन भारतीय गेंदबाजी के सामने श्रीलंका की टीम कभी भी इस मुकाबले में नजर नहीं आई और 22 ओवर में 73 रन ही बना पाई और भारत ने मुकाबला 317 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज कर ली।
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 390 रन का विशाल स्कोर बनाया। शुभमन गिल और विराट कोहली ने बेहतरीन शतक जड़े। हालांकि, जहां एक तरफ भारतीय टीम के लिए जश्न मनाने के लिए बहुत कुछ था, वहीं श्रीलंका को बड़ा झटका लगा जब उसके दो खिलाड़ी बाउंड्री बचाने के चक्कर में गंभीर रूप से चोटिल हो बैठे। भारतीय पारी के दौरान ही यह बड़ा हादसा हुआ, जिन्हें स्ट्रेचर की मदद से मैदान से बाहर ले जाया गया। जिसके लिए मैच को करीब 15 मिनट तक रोकना पड़ा। https://sarthakpahal.com/
यह घटना भारतीय पारी के 43वें ओवर की पांचवीं गेंद पर घटी, जब स्क्वायर लेग बाउंड्री पर कोहली के शॉट को बचाने की कोशिश में अशेन बंडारा और जेफरी वांडरसे टकरा गए। इस घटना के बाद दोनों खिलाड़ी मैदान में ही लेट गए और काफी दर्द से कराहते रहे। तुरंत श्रीलंका के फीजियो मैदान में पहुंचे और तत्काल उन्हें दवा दी, लेकिन इससे दोनों खिलाड़ियों को कुछ खास आराम नहीं मिला।
इसके बाद मैदान में स्ट्रेचर बुलाए गए। दोनों खिलाड़ियों को जल्द ही साथी श्रीलंकाई खिलाड़ियों और स्टाफ ने घेर लिया। स्ट्रेचर पर दोनों को बाहर ले जाया गया। वांडरसे को तुरंत रिप्लेसमेंट किया गया और उनकी जगह दुनिथ वेलालगे को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया। वहीं, अशेन बंडारा बल्लेबाजी के लिए नहीं आए। दोनों खिलाड़ियों को जांच के लिए अस्पताल भी ले जाया गया।
वनडे क्रिकेट इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी जीत
यह वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत है, इतना ही नहीं भारत, दुनिया की पहली टीम बन गई है, जिसने वनडे में 300 से ज्यादा रन से किसी टीम को हराया है। इससे पहले सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पास था, जिसने 290 रन के अंतर से आयरलैंड को हराया था। इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही भारत ने 3 मैच की सीरीज को 3-0 से जीत कर, साल का बेहतरीन आगाज किया है। भारत की तरफ से गेंदबाजी में जीत के हीरो रहे मोहम्मद सिराज, जिन्होंने 4 विकेट झटके, जबकि बल्लेबाजी में कोहली और शुभमन गिल ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुना। मोहम्मद सिराज ने 4, जबकि मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट झटके।