
कोटद्वार। कोटद्वार भाबर क्षेत्र की कलालघाटी की रहने वाली गीता देवी (53 साल) मवा कोट के जंगल में आज मंगलवार सुबह करीब 10 बजे के लगभग जानवरों के लिए घास लेने जंगल गई थी। गीता देवी घास काटते समय वहां लटक रहे बिजली के तारों की चपेट में आ गयी, जिस कारण उसकी अस्पताल में मौत हो गयी।
पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। मवाकोट के जंगल में सुबह 10 बजे घास लेने गयी महिला को लटके बिजली के तार के संपर्क में आ गयी, जिससे उसकी करंट लगने से मौत हो गयी। जैसे ही गाव वालों की इस बात सूचना मिली वे तुरंत गीता देवी को अस्पताल लेकर गए, लेकिन महिला को बचाया नहीं जा सका।
परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग पर आरोप लगा खड़ा किया हंगामा
गीता देवी की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कोटद्वार के बेस अस्पताल में खूब हंगामा खड़ा कर दिया। उनका कहना था कि डाक्टर ने समय पर उपचार शुरू नहीं किया, जिस कारण गीता देवी की मौत हो गयी। परिजनों ने आरोप लगाया कि डाक्टर के अलावा 108 एंबुलेंस भी समय पर नहीं पहुंची। https://sarthakpahal.com/