उत्तराखंडबड़ी खबरयूथ कार्नरसामाजिकस्वास्थ्य

यमकेश्वर में थाना खोले जाने के विरोध में खड़ा हुआ ग्राम प्रधान संगठन

Listen to this article

यमकेश्वर। यमकेश्वर में थाना खोले जाने के विरोध में ग्राम प्रधान संगठन मुखर हो गया है। उत्तराखंड शासन की अधिसूचना के अनुसार थाना यमकेश्वर के अंतर्गत यमकेश्वर के 116 गांवों को सम्मिलित किया गया है। ये गांव अभी तक रेवेन्यू पुलिस यानि राजस्व पुलिस (पटवारी) के अधीन थे। अंकिता हत्याकांड के बाद सरकार ने राजस्व पुलिस को खत्म कर इन सभी गांवों को रेगुलर पुलिस को सौंपने का काम शुरू कर दिया है।

ग्राम प्रधान संगठन यमकेश्वर का धरना प्रदर्शन कार्यक्रम 23 जनवरी को
ग्राम प्रधान संगठन यमकेश्वर ने जिलाधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन में मांग की गयी है कि थाने को यमकेश्वर के बजाय अन्य स्थान पर खोला जाय। ग्राम प्रधान संगठन इस संदर्भ में पहले भी ज्ञापन सौंपा चुका है। संगठन ने मांग की है कि थाना व्यावसायिक गतिविधि वाले क्षेत्रों में ही खोला जाये तो ज्यादा उचित होगा, न कि यमकेश्वर जैसे शांत क्षेत्र में। ग्राम प्रधान संगठन की अध्यक्ष मीना बेलवाल ने उपजिलाधिकारी को प्रेषित पत्र में चेतावनी दी है कि अगर यमकेश्वर में थाना खोला जायेगा तो इसका पुरजोर विरोध होगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में ग्राम प्रधान संगठन 23 जनवरी को सांकेतिक शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करने जा रहा है। प्रधान संगठन का कहना है कि यमकेश्वर जैसे शांत क्षेत्र में थाना खोलने का पुरजोर विरोध किया जायेगा।

निम्नलिखित 116 गांवों को यमकेश्वर थाने के अंतर्गत शामिल किया गया है:-
1-कस्याली 2-पहरीसारी 3-थान, 4-निसणी 5-तुन्ना, 6-ऐरोली 7-खोबरा, 8-कोटकिंदा 9-बिस्सी 10-जयहरी मल्ली, 11-जयहरी तल्ली, 12- कांडी, 13-कोलसी, 14-अमगांव, 15-ग्वाड़ी, 16-चोपड़ा 17-डांडा बिनक, 18-थनूर, 19-डिंडा लग्गा-सीला, 20-बोरगांव 21-बड्यूण 22-बघेलगांव 23-विथ्याणी 24-मलेथा 25-राजसेरा 26-ठांगर, 27-बोरगांव लग्गा अमगंव, 28-ढुंगाधार, 29-ढुंगा हल्द्वारी, 30-ढुंगा अकरा 31-ढुंगा सकरा 32-सीला 33-पंचूर 34-फेडुवा, 35- गाजसेरा, 36-तिलफरिया सेरा लग्गा कांडी 37-दालमीसेरा 38-गलीवण 39-ठिंगाबांज 40-तिलफरियासेरा लग्गा सीला, 41- जिया दमराड़ा 42-उनियाल दमराड़ा 43-चाई दमराड़ा 44-पिपरौली 45- आसौं दमराड़ा 46-डांडा दमराड़ा 47-उमरोली 48-अमोला 49-बलूणीडांडा 50-जामलीगांव 51-भड़ेत 52- रैणाबाड़ी 53-मुंजरा 54-मझेडां 55-गुण्डी मल्ली 56-गुण्डी तल्ली 57-ठुण्डा 58-आवई 59- माला 60- जियाकाटल 61-दयाकाटल 62-सिलडीकाटल 63-हरसोली 64-तिमल्याणी 65-पुण्डोली रोरा 66-काण्डई 67-चमकोट 68- रणचूला 69 कांडा 70-जामल 71-कुलेथ 72-सिल्डी 73-बडोली बड़ी 74- बडोली छोटी 75-अट्टा 76-खेड़ा तल्ला 77-खेड़ामल्ला 78- गहली 79-टोला 80-दलमोगी 81-दुबड़ा 82-धाम की सार 83-पम्बा पल्ला 84-पम्बा वल्ला 85-बासबा 86-आमकाटल 87-शहजादा 88-कांडाखाल 89-किमसार 90-रयांसू 91-बणास तल्ला 92- बणास मल्ला 93-खैराणा 94-जोग्याणा 95-कसाण 96-धारकोट 97- राम जी रेकड़ 98-राम जी गूंठ 99-दिवोगी 100-भवांसी 101-काटल पुल्याणी 102-गडकोट 103-नालीखेत 104-भवन लग्गा धारकोट 105-मरोड़ा 106-नौगांव तल्ला 107-नौगांव मल्ला 108-उड्डा 109-जोग्याणा 110-तिमली अकरा 111-सिलसारी 112-ड्वाल्डी 113-बौंसली 114-कोटातल्ला 115-कोटा मल्ला 116-बांदणी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button