
ऋषिकेश। ऋषिकेश शहर में बुधवार को इंसानियत को शर्मसार करने वाली सनसनीखेज घटना का खुलासा हुआ है। एक युवती ने बच्चे को जन्म देकर नाली में फेंक कर भाग गयी। इस बीच किसी व्यक्ति ने बच्चे को देखा तो वह उसे उठाकर ले गया। मामला जब उछला तो कुछ लोग नवजात को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे। घटना की जानकारी मिलते ही महिला आयोग की अध्यक्ष भी निजी अस्पताल पहुंच गयी। उन्होंने पुलिस को दोषियों की पहचान कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
तिलक रोड स्थित डाक्टर कालोनी की है घटना
जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर तिलक रोड पर डाक्टर कालोनी के पास स्थानीय लोगों को एक नवजात नाली में पड़ा मिला। कुछ देर के बाद इस नवजात को कोई उठाकर ले गया। थोड़ी देर बाद ही मामला पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया। इसके बाद कुछ लोग मनीराम रोड के पास एक निजी अस्पताल में नवजात बच्चे को लेकर पहुंचे। अस्पताल प्रबंधन ने तत्काल नवजात के शरीर की साफ-सफाई कर प्राथमिक उपचार किया। https://sarthakpahal.com/
डाक्टर हरिओम प्रसाद ने बताया कि नवजात लड़का है और वह पूरी तरह स्वस्थ है। इस दौरान नवजात के बच्चे की मां का पता लगने के बाद उसे भी आपातकालीन सेवा 108 के माध्यम सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल भी नवजात और युवती की हालत के बारे में जानने के लिए अस्पताल पहुंची। उन्होंने अस्पताल कर्मियों को दोनों के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की। प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। नवजात को जन्म देने वाली युवती अपनी बहन और मां के साथ रहती है। युवती की मां मानसिक रूप से परेशान बतायी जा रही है। घटना के बाद शहर में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी हैं।