उत्तराखंडदेश-विदेशपर्यटनबड़ी खबरयूथ कार्नरसामाजिकस्वास्थ्य

देहरादून में देर रात से बारिश, जबर्दस्त बर्फ से लकदक मसूरी और धनोल्‍टी की चोटियां

Listen to this article

देहरादून। देहरादून में गुरुवार देर रात से हो बारिश शुरू हो गयी थी, जिससे हाड़ कंपाने वाली जबर्दस्त ठंड और बढ़ गयी है। वहीं मसूरी और धनोल्‍टी सहित कई ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने से पूरा राज्‍य में कड़ाके की सर्दी की पड़ रही है। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में सुबह घना कोहरा छाने से लोग शीत लहर के प्रकोप से परेशान हो रहे हैं।

चोटियों पर हिमपात का क्रम फिर शुरू
बादलों के डेरे के बीच चोटियों पर हिमपात का क्रम फिर शुरू हो गया है। चारधाम समेत तमाम ऊंची चोटियों पर बर्फ की जबर्दस्त मोटी चादर बिछ गई है। जबकि, निचले इलाकों में सर्द हवाओं ने कंपकंपी और बढ़ा दी है। बदले मौसम से तापमान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की कमी आई है। हालांकि प्रदेश में गुरुवार को सुबह से ही बादल छाये हुए थे। कहीं-कहीं दोपहर को कुछ समय के लिए हल्की धूप खिली थी, लेकिन ठंडी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी। https://sarthakpahal.com/

उत्तराखंड की पहाड़ियां चांदी सी चमक रही हैं। बर्फभारी देख पर्यटक रोमांचित हो रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मुक्तेश्वर में लगातार दूसरे दिन न्यूनतम तापमान एक डिग्री दर्ज किया गया।

मुनस्यारी में ठंड बढ़ने के बाद बलाती ईको पार्क में तालाब और पाइपलाइन जम गई हैं। खलियाटॉप में बर्फबारी के बाद मुनस्यारी का अधिकतम तापमान माइनस दो डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। खलियाटॉप में एक इंच, मिलम में दो इंच, नग्निधूरा में दो इंच, लास्पा में दो इंच बर्फबारी हुई है।

केदारनाथधाम में अब तक चार फीट मोटी बर्फ
केदारनाथ में अब तक चार फीट मोटी बर्फ की परत जम चुकी है। अन्य चोटियों का भी यही हाल है। केदारनाथ धाम में सुबह से ही बर्फबारी शुरू हो गई थी। केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य भी पूरी तरह ठप पड़े है। उधर, कुमाऊं में सीमांत पिथौरागढ़ जिले के उच्च हिमालयी चोटियों राजरंभा, पंचाचूली, नंदादेवी, नंदाकोट आदि में सुबह हिमपात हुआ। वहीं पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, रानीखेत, चंपावत में सुबह हल्की बूंदाबादी हुई है। हालांकि दिन में धूप खिलने से कुछ राहत भी मिली लेकिन बाद में बादलों की आवाजाही बनी रही।

मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिन तक प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला रहने का अनुमान है। चोटियों पर कहीं-कहीं भारी हिमपात भी हो सकता है। जबकि, मैदानों में वर्षा के भी आसार हैं। तुंगनाथ, मदमहेश्वर, कालीशिला, पंवालीकांठा, चंद्रशिला समेत कई ऊंची चोटियों पर भी बर्फ जम चुकी है। उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ में गरज के साथ वर्षा होने के आसार हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button