रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा में एक बाराती को डांस करते समय हार्ट अटैक आ गया, इससे बाराती की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के कानपुर से बारात आई थी, जिसमें 32 साल का युवा भी शामिल था। शादी समारोह में डांस करते समय अभय जमीन पर गिर पड़े और दम तोड़ दिया।
रीवा में दोस्त की बारात में डांस करते-करते युवक की मौत हो गई। वह बारात में डीजे और बैंड की धुन पर नाचते-नाचते अचानक जमीन पर गिर गया। उसे अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक को हार्ट अटैक आने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि अभय का घर एजी आवास विकास कॉलोनी हंसपुरम कानपुर में है। घटना की सूचना मिलने पर अभय के परिजन रीवा आ गये हैं।
बस स्टैंड के पास अमरदीप पैलेस में उत्तर प्रदेश के कानपुर से बारात आई थी। लड़की रीवा की रहने वाली है। शादी में शामिल होने के लिए दूल्हे का दोस्त अभय सचान (32) पिता मूलचंद्र सचान भी कानपुर से बरात के साथ आया था। रात करीब 12 बजे वर निकासी होने वाली थी। कड़कड़ाती ठंड में बारातियों के साथ सभी नाचते-गाते आ रहे थे। बारात में डीजे की धुन पर दूल्हे के सारे दोस्त भी नाच रहे थे। https://sarthakpahal.com/
युवक के गिरते ही बैंड बंद कराया
युवक के जमीन पर गिरते ही तुरंत बैंड बंद कराया गया। दोनों पक्षों के लोग अभय को एसजीएमएच ले गए। यहां डॉक्टरों ने कार्डियक अरेस्ट के कारण मौत की आशंका जताई है। घटना की सूचना समान पुलिस को दी गई। घटना का वीडियो सामने आया है। डेढ़ मिनट के वीडियो में अभय कोट-पैंट पहने और सिर पगड़ी पहने नजर आ रहा है। शुरुआत से आखिरी तक नाचते दिख रहा है। वह बैंड की धुन पर डांस करता रहा। डीजे और रोड लाइट के साथ अन्य बाराती आगे थे। अचानक डांस करते हुए अभय गिरते दिख रहा है। वहीं, दूसरे दोस्त वीडियो बनाते रहे।
पोस्टमार्टम के बाद शव कानपुर ले गए बाराती
जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने परिजनों व दोस्तों से बात की। इसके बाद बुधवार दोपहर अभय सचान के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। इसके बाद शव अभय के दोस्तों को सौंप दिया। दोस्त शव लेकर कानपुर चले गए। समान पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह सामने आएगी।