गुरु गोरखनाथ डिग्री कालेज बिथ्याणी में नवप्रवेशी छात्रों का दीक्षारम्भ कार्यक्रम आयोजित

यमकेश्वर, 19 अगस्त। गुरु गोरखनाथ डिग्री कालेज बिथ्याणी में दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय में नवप्रवेशित छात्र/छत्राओं के द्वारा बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।
दीक्षारंभ के प्रथम चरण में महेंद्र सिंह बिष्ट के द्वारा महाविद्यालय का परिचय, इतिहास एवं उद्देश्य के बारे में बताया गया, तत्पशचात डॉ.राम सिंह सामंत के द्वारा बीए के समस्त विषयों के पाठ्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में डॉ. केशव प्रसाद डबराल एवं डॉ.चेतन भट्ट के द्वारा विज्ञान स्नातक के समस्त विषयों के पाठ्यक्रम की सैद्धांतिक एवं प्रयोगात्मक जानकारी दी गई एवं विज्ञान की आवश्यकता एवं महत्व के बारे में बताया गया।
डॉ. सुनील प्रसाद ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति में विषयों के चयन के बारे में विस्तार से बताते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति को कौशल विकास से संबंधित बताया। तत्पश्चात डॉ. पूजा रानी ने महाविद्यालय के टाइम टेबल, छात्र/छात्राओं की यूनिफॉर्म एवं अनुशासन संबंधी जानकारी से अवगत कराया। डॉ. हिमानी बडोनी ने महाविद्यालय में चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों जैसे राष्ट्रीय सेवायोजना, रोवर एवं रेंजर आदि की जानकारी दी। कार्यक्रम के अगले चरण मे डॉ. विनय कुमार पांडे ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आधारित कला स्नातक एवं विज्ञान स्नातक की बाह्य एवं आंतरिक परीक्षा संबंधित जानकारी साझा की।
दीक्षारंभ कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीरज नौटियाल के द्वारा किया गया, जिसमें डॉ. नौटियाल ने संस्कृत के श्लोकों के माध्यम से नवप्रवेशित छात्र/छात्राओं का मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय के प्रभारी प्रचार्य डॉ. गिरिराज सिंह के उद्बोधन के साथ हुआ। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।