
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया जा रहा है कि जिस नूडल्स को हम सभी लोग गली, मोहल्ले और सड़क के किनारे बड़े चाव से खाते हैं उसे बनाने का तरीका कितना गंदा है। लोग इस हैरान कर देने वाले वीडियो को देखकर अपनी-अपनी हैरानी भी जाहिर कर रहे हैं। आप भी देखिये ये वीडियो
लोग अक्सर यही कहते हैं कि सड़क के किनारे मिलने वाले सेजवान सास के साथ चाइनीज हक्कानूडल्स और चाउमीन के टेस्ट का कोई मैच नहीं होता। ज्यादातर लोगों ने इस नूडल्स का स्वाद लिया होगा, देश के हर नुक्कड़ पर आसानी से ये चाउमीन बनाने वाले मिल जाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये नूडल्स बनाये कैसे जाते हैं? एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है, जिसमें नूडल्स को बनते हुए दिखाया गया है।
वायरल वीडियो में दिखाया जा रहा है कि इस सड़क छाप नूडल्स को फैक्ट्री में किस तरह से गंदे तरीके से तैयार किया जाता है। इसे बनाने में लोगों को आटे के नंगे हाथों से संभालने से लेकर उसे गंदे कंटेनरों में भरने और फिर उन्हें गंदे फर्श पर फेंकने तक का सफर आंंखों को हैरान करने वाला है। https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/