खेलदेश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नर

9 साल की जेटशेन डोहना बनीं सारेगामापा सीजन 9 की विनर, जीते 10 लाख रुपये

Listen to this article

नई दिल्ली। सारेगामापा लिटिल चैंप्स का ग्रैंड फिनाले मनोरंजन के धमाके से कम नहीं था। कुछ जबर्दस्त परफॉर्मेंस और दिल छू लेने वाले एक्ट्स पेश किए गए। फाइनल एपिसोड की शुरुआत शो के टॉप 6 फाइनलिस्ट्स से हुई।

इस पूरे सीजन के दौरान दर्शकों को शंकर महादेवन, अनु मलिक और नीति मोहन जैसे जजों का एक पैनल देखने को मिला। जिन्होंने इन यंग सिंगिंग सेंसेशन्स का मार्गदर्शन किया। भारती सिंह ने शो की होस्ट के रूप में सबका मनोरंजन किया। वहीं तीन महीने तक चले शो को उसका विजेता मिल गया। सारेगामापा लिटिल चैंप्स का ग्रैंड फिनाले मनोरंजन के धमाके से कम नहीं था। फाइनल एपिसोड की शुरुआत इस शो के टॉप 6 फाइनलिस्ट्स, हर्ष सिकंदर, रफा यासमीन, अथर्व बक्शी, अतनु मिश्रा, जेटशेन लामा और न्यानेश्वरी घाडगे की पावर-पैक्ड परफॉर्मेंस के साथ हुई। जिसने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

जेटशेन बनीं सारेगामापा की विनर
सारेगामापा टेलीविजन का पॉपुलर रियलिटी शो है। पिछले तीन महीने से ये सिंगिंग शो दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है। वहीं अब कंटेस्टेंट जेटशेन डोहना ने सारेगामापा लिटिल चैंप्स का ताज जीतकर बड़ी जीत हासिल की। वहीं दूसरी ओर हर्ष सिकंदर-न्यानेश्वरी घाडगे फर्स्ट और सेकंड रनर अप रहे।

कई बालीवुड सितारे पहुंचे थे शो में
बॉलीवुड सुपरस्टार जैकी श्रॉफ भी फिल्ममेकर अनुराग कश्यप और म्यूजिक डायरेक्टर अमित त्रिवेदी के साथ ब्लॉकबस्टर फिनाले में नजर आए, जिनके दिलचस्प किस्सों ने दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर दिया। एपिसोड के दौरान जैकी श्रॉफ ने मंजीरा भी बजाया, जबकि कंटेस्टेंट हर्ष ने मंच पर एक भक्ति गीत परफॉर्म किया। इतना ही नहीं जेटशेन की परफॉर्मेंस से प्रभावित होकर अमित त्रिवेदी ने मंच पर उनके साथ ‘परेशान’ गाने की पेशकश भी की।

मेरा सपना सच हुआ : जेटशेन
इस जीत से उत्साहित होकर जेटशेन ने बताया, ‘मेरा सपना सच हो गया है। सच कहूं तो, यह मुकाबला बहुत मुश्किल था, क्योंकि इस सीजन के सभी कंटेस्टेंट्स बहुत टैलेंटेड हैं और मैं वाकई शुक्रगुजार हूं कि मुझे उनके साथ स्टेज शेयर करने का मौका मिला। सारेगामापा लिटिल चैंप्स सीजन 9 में अपने सफर के दौरान मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। मैं अपने सभी मेंटर्स की आभारी हूं, जिन्होंने हमेशा मुझे सपोर्ट किया। एक सिंगर के रूप में मुझे अपनी काबिलियत समझने में मदद की। मैं यहां से अपने साथ ढेर सारी यादें लेकर जा रही हूं और अब मुझे अपनी सिंगिंग के नए सफर का इंतजार है।’

‘इस टाइटल को जीतने के लिए मैं जेटशेन को बधाई देती हूं. मैं बताना चाहूंगी कि वे सचमुच इसकी हकदार हैं। इस पूरे सीज़न के दौरान मुझे उनकी परफॉर्मेंस बहुत पसंद आई और मैंने उन्हें एंजॉय किया।’ नीति मोहन

‘मैं कहना चाहूंगा कि यह सीज़न बड़ा शानदार रहा और हर ने अपने बेहतरीन टैलेंट से हमें प्रभावित किया है।’ अनु मलिक

‘जेटशेन पूरे सीजन भर लगातार बेहतरीन परफॉर्मेंस देती रही हैं. हफ्ते दर हफ्ते अपनी सिंगिंग स्किल्स को मांझने के लिए काम करती रहीं. मैंने उन्हें एक सिंगर के रूप में आगे बढ़ते देखा है. इतनी कम उम्र में उन्होंने अपना करियर शुरू किया है. मुझे यकीन है कि भविष्य में सभी बड़ी ऊंचाइयों पर पहुंचेंगे। शंकर महादेवन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button