
कोटद्वार। सेना में भर्ती न हो पाने की हताशा में एक और युवक अपनी जिंदगी को दांव पर लगा दिया। आज के समय में युवकों में इतनी हताशा घर कर गयी है कि वो छोटी सी गलती के लिए अपनी जिंदगी ही दांव पर लगा बैठते हैं। इसका एक और उदाहरण कोटद्वार के सनेह क्षेत्र के कुंभीचौड़ में देखने को मिला।
कुंभीचौड़ निवासी एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटका मिला। ऐसा बताया जा रहा है कि युवक सेना में भर्ती न हो पाने के कारण काफी डिप्रेशन में था। पुलिस ने शव को पोस्टर्माटम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
रावत कालोनी कुंभीचौड़ कोटद्वार की है घटना
कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि रावत कॉलोनी कुंभीचौड़ के रहने वाले पुनीत रावत (23) पुत्र भगवान सिंह रावत कुछ दिन पूर्व वृंदावन यूपी में सेना की नर्सिंग एसिस्टेंट की भर्ती में शामिल होने गया था, लेकिन पता चला है कि वह वहां भर्ती में सफल नहीं हो पाया। इसके बाद से वह अवसाद में था। https://sarthakpahal.com/
घर में पंखे से लटका मिला शव
बताया कि शनिवार शाम करीब पांच बजे तक पुनीत अपने कमरे में ही था। 5:30 बजे उसके परिजन कुछ काम से उसके कमरे में गए तो बेटे को पंखे पर लटका देखकर उनके होश उड़ गये। उन्होंने तुरंत पड़ोसियों को सूचना दी और आनन फानन में उसे नीचे उतारकर बेस अस्पताल कोटद्वार लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।