उत्तरप्रदेशक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

ये तो गजब हो गया, बीएचयू अस्पताल में डॉक्टरों की जगह इंटर पास कर रहे थे इलाज

Listen to this article

वाराणसी। सर सुंदरलाल अस्पताल (बीएचयू) में फर्जी इंटर्नशिप करने वाले 3 लोगों को प्रशासन ने पकड़ा है। इससे भी हैरानी वाली बात तो ये है कि ये सभी इंटर पास थे। बता दें कि बीएचयू अस्पताल को सर सुंदरलाल अस्पताल के नाम से भी जाना जाता है। शिक्षा विभाग की जांच के दौरान अक्सर स्कूलों में फर्जी टीचर रखे जाने के मामले यदा-कदा सामने आता रहता है, लेकिन यहां तो और भी गजब हो गया। ये जानकर हैरानी हुई कि वाराणसी के इसी पैटर्न को डाक्टरों ने भी अपना लिया है।

फर्जीवाड़े में तीन लोगों को किया गया गिरफ्तार
यूपी के वाराणसी में BHU के सर सुंदरलाल अस्पताल में फर्जीवाड़े से MBBS डॉक्टर की जगह फर्जी इंटर्नशिप करने वाले 3 लोगों को पुलिस ने पकड़ा। जिनसे पूछताछ में पता चला कि कई महीनों से ये अस्पताल में मरीजों का इलाज कर रहे थे। इस फर्जीवाड़े में 2017 बैच के MBBS पासआउट 5 डॉक्टरों का नाम सामने आ आया है। इसमें एक महिला डॉक्टर भी है। पकड़े गए फर्जी डॉक्टरों के पास मेडिकल की कोई डिग्री तो दूर, उसमें कुछ तो इंटर पास हैं।

डाक्टरों की जगह कर रहे थे फर्जी डाक्टरी
फर्जी इंटर्न की पहचान वाराणसी के विशेश्वरगंज की प्रीती चौहान, मिर्जापुर अदलहाट के मोहित सिंह और सोनभद्र के अनपरा के अभिषेख सिंह के रूप में हुई है। ये  पांच MBBS पास आउट डॉ. नितिन, डॉ. शुभम, डॉ. सौमिक डे और डॉ. कृति की जगह डॉक्टरी कर रहे थे। डॉक्टरों और पकड़े गए फर्जी इंटर्न को लंका थाने के सुपुर्द शिकायत के साथ सौंप दिया गया है। BHU सुरक्षा निरीक्षक अरुण कुमार की तहरीर पर इन पर केस भी दर्ज कर लिया गया है। https://sarthakpahal.com/

डॉक्टर की जगह इंटर्न काम कर रहे थे। ये बात BHU ने अपनी जांच में पाई और इन्हें हमको सौंपा, जिस पर FIR दर्ज कर ली गयी है। आगे जांच जारी है। ये सभी कब से वहां फर्जी ड्यूटी कर रहे थे, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।
अशोक मुथा जैन, पुलिस कमिश्नर, वाराणसी

2017 बैच के पांच MBBS के डॉक्टरों ने अपनी जगह इनको रखा था। MBBS की पढ़ाई के बाद एक साल की ट्रेनिंग की जाती है, जिसे इंटर्नशिप कहा जाता है। इसके लिए 25 हजार स्टाइपेंड भी मिलता है उन्होंने आगे बताया कि उनकी टीम ने ही फर्जी इंटर्न को अस्पताल से पकड़ा है। पकड़े गए सभी लोग नॉन मेडिकल हैं। उसमें से कुछ तो इंटर ही पास हैं।
डा. केके गुप्ता, सीएमओ, बीएचयू

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button